निर्माणाधीन इमारत की छठवीं मंजिल से गिर कर बच्चे की मौत, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

निर्माणाधीन इमारत की छठवीं मंजिल से गिर कर बच्चे की मौत, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज
X
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 144 में स्थित 'कृष्णा बिल्डिंग' में निर्माण कार्य चल रहा है, निर्माण कार्य करने वाले जमाल अंसारी का 13 वर्षीय बेटा कल उनके साथ निर्माणस्थल पर गया था और छठवीं मंजिल से वह नीचे गिर गया।

Noida Accident नोएडा थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर 144 में स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की छठवीं मंजिल से गिर कर एक बच्चे (Child Falling) की मौत हो गई। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने (Noida Police) बताया कि सेक्टर 144 में स्थित 'कृष्णा बिल्डिंग' में निर्माण कार्य चल रहा है, निर्माण कार्य करने वाले जमाल अंसारी का 13 वर्षीय बेटा कल उनके साथ निर्माणस्थल पर गया था और छठवीं मंजिल से वह नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुजुर्ग हमला मामला: ट्विटर इंडिया के एमडी को मिली अदालत से राहत

ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को गाजियाबाद पुलिस ने एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमले की जांच के सिलसिले में तलब किया था लेकिन वह उसके सामने पेश नहीं हुए। वहीं कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को गाजियाबाद पुलिस को माहेश्वरी के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू करने से रोक दिया। न्यायमूर्ति जी नरेंद्र की एकल पीठ ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि पुलिस डिजिटल तरीके से माहेश्वरी से पूछताछ कर सकती है। पीठ ने कहा कि अगर पुलिस याचिकाकर्ता (मनीष माहेश्वरी) से पूछताछ करना चाहती है, तो वे डिजिटल तरीके से ऐसा कर सकते हैं। अदालत ने कहा कि अगर इस मामले में विचार करने की आवश्यकता है, तो हम इसे 29 जून के लिए सूचीबद्ध करते हैं। इस बीच प्रतिवादियों पर याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई शुरू करने से रोक है।

चैनल में फर्जी तरीके से नौकरी पाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा स्थित एक समाचार चैनल में फर्जी तरीके से नौकरी पाने की कोशिश को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 16-ए स्थित एक समाचार चैनल के प्रधान संपादक ने इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि प्रधान संपादक ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति ने 19 जून को खुद को प्रधानमंत्री का निजी सहायक (पीए) बताते हुए एक व्यक्ति का बायोडाटा भेज कर उसे नौकरी पर रखने के लिए कहा, लेकिन संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम), राजेश एस ने शुक्रवार को बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है।

कार का शीशा तोड़कर शातिर चोरों ने डॉलर, नकदी और लैपटॉप उड़ाए

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सोसायटी के बाहर खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर शातिर चोरों ने डॉलर, नकदी, लैपटॉप, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। इस पूरी घटना को दो आरोपियों ने 2 मिनट के भीतर अंजाम दिया है। क्योंकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित कार स्वामी एक ऑटोमोबाइल कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। उन्होंने बिसरख थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले भी सेक्टर-136 से भी गिरोह एक ठेकेदार की कार से इंपोर्टेड लामा-380 पिस्टल और पांच लाख रुपये चोरी कर चुका है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी में रहने वाले वैभव शर्मा एक ऑटो मोबाइल कंपनी में सेल्समैनेजर हैं। मंगलवार दोपहर वैभव लगभग साढ़े 12 बजे बैंक से आए थे और उन्होंने सोसाइटी के बाहर अपनी कार खड़ी कर दी थी।

चार बदमाश गिरफ्तार, चोरी के तेरह मोबाइल फोन बरामद

नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र के पुलिस ने बीती रात को चार बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी के तेरह मोबाइल फोन बरामद किया है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि बीती रा एक सूचना के आधार पर पुलिस ने राहुल खटीक, उपेंदर, इरफान तथा सोमबीर को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी के 13 मोबाइल फोन बरामद किये। थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित कॉलेजों में परीक्षा देने आए छात्रों की कारों का शीशा तोड़कर उसके अंदर रखे गए मोबाइल फोन आदि चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि इन चोरों ने चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार की है।

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 का केवल एक मामला आया

गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से केवल एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि नौ मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इस समय 67 मरीज उपचाराधीन हैं। अबतक 62,484 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि जिले में संक्रमण के 63,072 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि अबतक जिले में कोविड-19 से 466 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है लेकिन साथ ही लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 अनुकुल नियमों में ढील नहीं बरतें।

Tags

Next Story