गौतमबुद्ध नगर में महिला से अश्लील हरकत करने के मामले में FIR दर्ज, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

Noida Crime नोएडा में एक व्यक्ति के खिलाफ एक महिला को परेशान करने और अश्लील हरकत (obscene acts) करने के आरोप में मामला दर्ज (FIR Reported) किया है। थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राहुल चौधरी नामक व्यक्ति उसका पीछा करता है तथा उसका रास्ता रोककर अश्लील हरकत करता है। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि राहुल ने उसका वीडियो तथा फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करने की धमकी भी दी है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गाजियाबाद की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी इलेक्ट्रिक बसें
गाजियाबाद के लोगों को प्रदूषण से मुक्ति के लिए खाका तैयार किया गया है। बस कुछ महीनों की देरी है। क्योंकि यहां की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी इलेक्ट्रिक बसें। पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है। बकायदा इसके लिए वर्कशॉप तैयार है। बस किराया तय करना बाकी है। गाजियाबाद परिवहन इस योजना पर लगातार काम कर रहा है। इतना ही नहीं इन बसों के लिए 6 रूट भी चिन्हित कर लिये गए हैं जिनमें इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इस योजना का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। अकबरपुर-बहरामपुर में 25 हजार वर्गमीटर जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों के डिपो, चार्जिंग स्टेशन बन चुके हैं। लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें 25 सीटर होंगी. इन बसों में दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध होगी। बस में फ्रंट-रियर एयर सस्पेंशन से लैसहोगी।
बंद मकान से चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने
बादलपुर एरिया के गिरधरपुर रोड स्थित मॉर्डन रेलवे सिटी में बंद मकान से चोरों ने एक लाख रुपये और लाख के गहने उड़ा लिए। ताले तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित अपने परिवार के साथ रक्षबंधन पर गांव गया हुआ था। वह मकान की चाबी पड़ोसी को देकर गए थे। उन्हें रविवार की सुबह वापस लौटने पर चोरी होने का पता चला। पुलिस के मुताबिक छपरौला गिरधरपुर रोड स्थित मॉर्डन रेलवे सिटी मकान नंबर सी-163 निवासी रामबाबू शर्मा कंस्ट्रेक्शन का काम करते हैं। वह करीब तीन साल से यहां रह रहे हैं। वह शनिवार को रक्षाबंधन पर अपने परिवार के साथ गांव जेवर-जटटारी गए थे। वह मकान का ताला लगा कर चाबी पड़ोसी को दे गए थे।
जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जेवर साइट पर निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया। विकासकर्ता कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की स्पेशल परपज व्हीकल कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने सोमवार को साइट पर पहुंचकर पूजा कर कार्य शुरू कराया। अभी साइट को समतल करने का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए जेसीबी आदि मशीन साइट पर पहुंच गई हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की तारीख अभी तक तय नहीं हो सकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। भूमि को समतल किया जा रहा है। इसके बाद चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू होगा। भूमि के समतलीकरण का कार्य दयानतपुर की ओर से शुरू किया गया है।
गाजियाबाद में मारपीट कर तोड़फोड़ करने का आरोप
गाजियाबाद में मारपीट कर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सुभाष पार्क खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले रजनीश कुमार झा ने पुलिस को दी शिकातय में बताया कि संगम पार्क खोड़ा चौक के पास स्थित उनके कार्यालय पर आकर लोगों ने कर्मचारियों से मारपीट कर तोड़फोड़ की है। इस दौरान आरोपियों ने उनके दोस्त की मोबाइल भी छीन ली। मामले में पुलिस ने खोड़ा निवासी विक्की, ताहिर, संदीप, रोशन सहित अज्ञात के खिलाफ गुरूवार को रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्रा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई जारी है्।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS