मामूली विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

मामूली विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज
X
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चन्दर ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के आकलपुर गांव में रहने वाले कर्मवीर का उसी गांव के अजय से 25 दिन पूर्व विवाद हुआ था। बाद में आपसी सुलह के बाद मामला सुलझा लिया गया था। लेकिन शुक्रवार देर रात को अजय कार से कर्मवीर के घर पहुंचा और उस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी।

नोएडा के बादलपुर क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में एक आरोपी समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस बारे में बताया। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चन्दर ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के आकलपुर गांव में रहने वाले कर्मवीर का उसी गांव के अजय से 25 दिन पूर्व विवाद हुआ था। बाद में आपसी सुलह के बाद मामला सुलझा लिया गया था। लेकिन शुक्रवार देर रात को अजय कार से कर्मवीर के घर पहुंचा और उस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। कर्मवीर के भाइयों ने जब उसका पीछा किया तो उसने उन पर भी गोली चलायी। गंभीर हालत में घायल कर्मवीर को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत मृतक के भाई सतबीर ने अजय तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी फरार है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

तलाक देने और मारपीट करने के आरोप में दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर कस्बे में रहने वाली एक महिला को तलाक देने , उसके साथ मारपीट करने और मामला रफा दफा करने का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि जेवर कस्बे में रहने वाली मुस्कान ने शिकायत की कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व खुर्जा के रहने वाले सुफियान के साथ हुई थी और शादी के बाद से ही ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों पर उसे प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार कुछ दिन पहले मुस्कान अपने भाई के घर आई थी। 29 मई को मुस्कान का पति, जेठानी, जेठ और पति का दोस्त उसके घर पहुंचे और इसके बाद सुफियान ने मुस्कान को तीन तलाक दे दिया और दो दिन बाद पंचायत करने की धमकी देकर खुर्जा चले गए।

सचिन पायलट ने पैतृक गांव में पिता को श्रद्धांजलि दी

नोएडा में राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में अपने पैतृक गांव वैदपुरा में अपने पिता दिवंगत राजेश पायलट की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। सचिन पायलट हर साल 11 जून को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव आते हैं। सूत्रों के अनुसार पायलट शाम करीब 6 बजे वैदपुरा पहुंचे। अपने पिता के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने के बाद सचिन पायलट ने गांव में ही राजेश पायलट चैरिटेबल अस्पताल का भी दौरा किया और पिता की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाई। सचिन पायलट लगभग आधे घंटे तक गांव में रहे और फिर लौट गए।

महिला के साथ बलात्कार

नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के चींती गांव के एक स्कूल में एक व्यक्ति ने एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना दनकौर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि आरोपी की पहान दीपक के रूप में की गयी है और उसने महिला को नौकरी लगवाने झांसा दिया तथा उसके साथ बलात्कार किया । उन्होंने बताया कि जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी, तथा स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की शिकायत पीड़िता ने पुलिस को दी । दूसरी ओर बादलपुर थाना क्षेत्र के आकलपुर गांव में शुक्रवार की रात को एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान कर्मवीर के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी अजय की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

कोरोना वायरस के 14 नए मामले, दो मरीजों की मौत

नोएडा में शुक्रवार को कोविड-19 के 14 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि नए मामलों के साथ नोएडा में संक्रमितों की कुल संख्या 62,802 हो गयी है जबकि संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 58 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि नोएडा में विभिन्न अस्पतालों और गृह-पृथकवास में 237 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 62,112 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे चुके हैं।

Tags

Next Story