राम मंदिर निर्माण के लिए गौतम गंभीर ने दिया एक करोड़ का दान, कही ये बड़ी बात

राम मंदिर निर्माण के लिए गौतम गंभीर ने दिया एक करोड़ का दान, कही ये बड़ी बात
X
राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों ने चंदा दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संचय अभियान की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें तमाम लोग अपनी क्षमता के अनुसार दान कर रहे हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों ने चंदा दिए हैं। जिसके बाद अब बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए हैं।

पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि अंतत: एक पुराना मुद्दा खत्म हो गया है। इससे एकता और शांति का मार्ग प्रशस्त होगा। मैंने और मेरे परिवार ने एक छोटा से योगदान दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले साल अगस्त में भूमि पूजन किया था जिसके बाद मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने दिल खोलकर चंदा देना शुरू कर दिया था।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, राम मंदिर की नींव का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह देवालय 36 से 40 महीने के भीतर बनकर तैयार हो सकता है। इससे पहले, बॉलिवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम भी चंदा देने में जुड़ गया था। जिसके बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की थी।

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। अब योगदान की बारी हमारी है। मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे। 'जय सियाराम' वहीं, अपने वीडियो मैसेज में अक्षय कुमार ने एक किस्से का जिक्र किया है, जिसमें वो अपनी बेटी को रामसेतू निर्माण के दौरान की एक कहानी सुना रहे हैं।

Tags

Next Story