Delhi Jan Rasoi: गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में शुरू की तीसरी 'जन रसोई', बोले- भूख के खिलाफ जंग रहेगी जारी

Delhi Jan Rasoi दिल्ली के पटपड़गंज इलाके (Patparganj Localities) में तीसरी 'जन रसोई' (Third 'Jan Rasoi') की शुरुआत की गई है। पूर्वी दिल्ली के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में इसका उद्घाटन (Inaugurated) किया है। इस बारे में गंभीर के कार्यालय ने एक बयान में जानकारी दी। बयान में कहा गया कि इतिहास में पहली बार लंबे समय से खाली पड़ी एक अपशिष्ट निपटान इकाई को आधुनिक रसोईघर में तब्दील किया गया है जो हजारों लोगों को खाना खिलाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले दो जन रसोई दिल्ली में खोले जा चुके है। जहां मात्र एक रुपये में लोगों को खाने की थाली दी जाती है। सैंकड़ों की संख्या में लोग इन जन रसोई में खाना खाने आते है और भरपेट खाना खाकर जाते हैं।
दिल्ली की तस्वीर इश्तिहारों से नहीं पक्के इरादों से बदलेगी! #DhalavGharSeAnnaGhar pic.twitter.com/h8Tg43dQF0
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 20, 2021
गंभीर का लक्ष्य- गरीबों को सम्मान के साथ पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराना
बयान के मुताबिक गंभीर ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी तीसरी 'जन रसोई' 20 अगस्त से दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी। दिल्ली में भूख के खिलाफ हमारी लड़ाई इससे मजबूत होगी। गंभीर इससे पहले पिछले साल दिसंबर में गांधीनगर और इस साल फरवरी में न्यू अशोकनगर में एक-एक जन रसोई आरंभ कर चुके हैं। क्रिकेट से राजनीति की दुनिया में आए गंभीर ने कहा कि इस रसोईघर का उद्देश्य गरीबों को सम्मान के साथ पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराना है।
Shri @GautamGambhir launched the #3rdJanRasoi in East Vinod Nagar. He is working 24x7 to serve the people of Delhi. https://t.co/DvZBMxTUuD
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) August 20, 2021
कई और जन रसोई खोलने की योजना
उन्होंने कहा कि इसलिए हम एक रुपया प्रतीक के रूप में लेते हैं। हमारे स्वयंसेवक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी यहां आकर भरपेट भोजन कर सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसी कुछ और जन रसोई खोलने की उनकी योजना है। गंभीर ने कहा कि पटपड़गंज विधानसभा को दिल्ली सरकार लगातार नजरअंदाज करती रही है और इस क्षेत्र में कोई वास्तविक विकास नहीं हुआ है। यहां झुग्गियों में रहने वाले लोग तनाव में रहते हैं लेकिन उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिलती। उनके पुनर्वास को लेकर भी राज्य सरकार के पास कोई योजना नहीं है।
My Nation
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 20, 2021
My People
My Delhi
Then Myself#3rdJanRasoi pic.twitter.com/CtiOnqD9pd
झुग्गियों में रहने वाले लोगों का वित्तीय बोझ कम करना ही हमारा उद्देश्य
उन्होंने कहा कि वह झुग्गियों में रहने वाले लोगों का वित्तीय बोझ कम करना चाहते हैं और इसलिए उन्हें पोषक भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि लोग भूख की वजह से पलायन ना करें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बंद या खाली पड़े सभी सरकारी संसाधनों का उपयोग करने का है ताकि आम जन के लिए वह काम आ सके। भविष्य में कई और जन रसोई आरंभ की जाएंगी ताकि दिल्ली में कोई भूखा ना सोए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS