पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने सेक्स वर्कर्स की 25 बेटियों की उठाई जिम्मेदारी

पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने सेक्स वर्कर्स की 25 बेटियों की उठाई जिम्मेदारी
X
सांसद गंभीर ने कहा कि इस मुहिम का मकसद हर व्यक्ति को एक अच्छी जिंदगी देना है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी की दूसरों की तरह इन बच्चियों को भी पूरी खुशी मिले और हर चिज मिले यही आशा करेंगे।

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के सेक्स वकर्स की बेटियों को लेकर बड़ा ऐेलान किया है। उन्होंने कहा कि सेर्क्स वर्कर्स की 25 बेटियों की जिंदगी भर जिम्मेदारी उठाएंगे। यह सेक्स वर्कर्स जीबी रोड एरिया में रहती है। इनकी बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके जीवन यापन के काम में आने वाली हर जरूरत को अब गौतम गंभीर पूरा करेंगे।

यह बेहतरीन काम उनकी संस्था करेगी। इस मुहिम को पंख नाम दिया गया है। इस मुहिम के लिए 10 बच्चियों का पहले ही चुन लिया गया है। बाकि 15 और बच्चियों को जल्द ही चुन लिया जाएगा। इस मुहिम को शुक्रवार को यानि की आज लॉन्च किया जाएगा।

सांसद गंभीर ने कहा कि इस मुहिम का मकसद हर व्यक्ति को एक अच्छी जिंदगी देना है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी की दूसरों की तरह इन बच्चियों को भी पूरी खुशी मिले और हर चिज मिले यही आशा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जो 10 बच्चियां चुनी गई उनकों सरकारी स्कूल में इस सत्र में पढ़ने के लिए भेजा जाएगा।

उनकों वह सब कुछ सिखाया जाएगा जिससे वह इस समाज का हिस्सा बन सकें। जिससे वह सब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सके। अभी उन लड़ियों को दिल्ली के शेल्टर होम रखा जाएगा। उनकी पहचान अभी नहीं की जाएगी। गंभीर ने बताया कि इस बच्चियों को भविषय के लिए तैयार किया जाएगा। आगे उन्होंने सबसे से अपील की कोई इस मुहिम से जुड़ना चाहता है या इन बच्चियों की मदद करना चाहते है तो वह हमसे संपर्क कर सकते है।

Tags

Next Story