Ghaziabad: 300 झुग्गियों में लगी आग, एक बच्ची की मौत, 10 झुलसे

दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद के एक इलाके में झुग्गियों में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि 300 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। इस आग में दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम सिहानी गांव में लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियों को तीन घंटे का समय लगा।
झग्गियों में रहने वाले लगभग सभी लोग कचरा बीनने वाले थे। पुलिस के अनुसार धमाके के कारण रसोई गैस के कई छोटे सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। पॉलीथिन और अन्य ज्वलनशील सामग्री के भंडारण के लिए इस्तेमाल किए गए कुछ गोदामों में भी आग लग गई।
सिहानी गेट पुलिस थाने के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि दो वर्षीय एक बच्ची आयशा की आग की चपेट में आने के कारण मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग झुलस गये। घटना के कारणों की जांच की जाएगी। एसडीएम आदित्य प्रजापति ने कहा कि जमीन के मालिकों की पहचान कर ली गई थी और झुग्गियों के लिए जमीन किराए पर देने के लिए उनके खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किए गए थे।
फांसी लगाकर खुदकुशी की
थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने बीती रात मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं एक अन्य घटना में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के आगाहपुर गांव में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले गोपाल (30 वर्ष) ने बीती रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS