Ghaziabad Crime: PTI के पत्रकार पर हमला करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के एक पत्रकार और उनकी मंगेतर पर दो दिन पहले हुए हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फोटो पत्रकार रवि चौधरी और उनकी मंगेतर सोमवार को मुरादनगर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से गंगा कनाल रोड से गुजर रहे थे, तभी एक वाहन पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनसे झगड़ा किया।
चौधरी के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने पहले तो प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया, लेकिन बाद में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। चौधरी द्वारा हाल ही में ली गई एक तस्वीर काफी चर्चा में रही जिसमें एक पुलिसकर्मी, विरोध प्रदर्शन कर रहे एक किसान पर लाठी उठाए दिख रहा है।
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि गंगा कनाड रोड से निवाडी वाले मार्ग से आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है, जबकि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित (21) और निक्की सिंह (22) के तौर पर की गई है। दोनों मेरठ जिले के निवासी हैं और छात्र हैं। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया है।
उन्होंने बताया कि इस्तेमाल किए गए वाहन को पहले भी चार या पांच बार खरीदा और बेचा जा चुका है इसलिए पुलिस को वाहन से संबंधित जानकारी की पुष्टि करने और वाहन का पता लगाने में समय लगा। उन्होंने कहा कि वाहन पर 'भारत सरकार' का स्टीकर लगा था इसलिए आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में धोखाधड़ी के अतिरिक्त आरोप भी जोड़े गए हैं।
इससे पहले, गाजियाबाद पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि मंगलवार को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो भी जब्त कर ली गई। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS