गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज
X
पुलिस ने तीनों को रूकने का इशारा किया लेकिन युवकों ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी जिसमें एक पुलिसकर्मी आरक्षी मंजीत को गोली लग गई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश करन पार्थी के पैर में गोली लगी। इसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनका नाम रांझा और कैलाश हैं।

गाजियाबाद (Ghaziabad) के कविनगर पुलिस और बदमाशों (Police And Criminals Encounter) के बीच मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार (Three Arrested) किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया है। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि कविनगर पुलिस सोमवार को तड़के पुलिस कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका में रेलवे लाइन के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये। पुलिस ने तीनों को रूकने का इशारा किया लेकिन युवकों ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी जिसमें एक पुलिसकर्मी आरक्षी मंजीत को गोली लग गई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश करन पार्थी के पैर में गोली लगी। इसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनका नाम रांझा और कैलाश हैं।

नोएडा में कोरोना के आठ नये मामले मिले

नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8 नए मरीज मिले जबकि 5 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जनपद में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हुई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मात्र 8 मरीज मिले। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों व घर पर पृथकवास में 36 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 62,583 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं, जबकि अब तक जिले में कोविड-19 के कुल 63,083 मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 466 है।

अमोनिया गैस के रिसाव का मामला: डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

गाजियाबाद के साहिबाबाद में अचानक अमोनिया गैस के रिसाव का मामला सामने आया है। इसके कारण करीब दस फैक्टरियों को पुलिस ने खाली कराया है। उधर, गैस रिसाव के बाद सीएफओ सुनील सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई कराने की मांग की है। प्लांट को तीन बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी फायर फाइटिंग उपकरण और रेस्क्यू उपकरणों को सही नहीं कराया गया। सीएफओ सुनील सिंह ने बताया कि प्लांट की ओर से एनओसी के लिए आवेदन किया गया था। इस दौरान यहां पर मानक पूरे नहीं होने पर तीन बार नोटिस दिया गया। इसके बाद भी यहां पर न तो रेस्क्यू उपकरण और न ही फायर फाइटिंग सिस्टम समेत अन्य मानकों को पूरा किया गया।

दिल्ली से बिहार जा रही बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली से बिहार जा रही यात्री बस में बीती रात यमुना एक्सप्रेसवे पर आग लग गई। इससे बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद फायर सर्विस और दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के वक्त बस में करीब 50 सवारियां थीं। दिल्ली से प्राइवेट बस सवारी लेकर बिहार जा रही थी। साबौता कट के समीप पेट्रोल पंप के सामने बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे सवारियों में चीखपुकार मच गई। चालक ने बस को साइड में रोककर सभी सवारियों को सकुशल बहार निकाल दिया। बस में आग लगी देखकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी वहां पहुंच गए। इसी बीच दमकल को भी सूचना दे दी गई। इसके बाद दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई।

नाराज किसानों और महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शन

डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित बोड़ाकी गांव के किसानों की आबादियां तोड़े जाने से नाराज किसानों और महिलाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिनभर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह को सौंपा तथा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल वाई से भी मुलाकात की। किसानों ने आरोप लगाया कि जब रेलवे लाइन के लिए गांव के बाहर से वर्ष 2009 में जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया था तो आबादियों के बीच से लाइन निकालकर उनके पुश्तैनी मकानों को क्यों तोड़ा जा रहा है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर की उपस्थिति में किसानों की वार्ता भी हुई।

Tags

Next Story