बदमाशों ने मचाया घर में तांडव, बच्चे के मुंह को फेवीक्विक से चिपकाया और मां-बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर डाली डकैती

बदमाशों ने मचाया घर में तांडव, बच्चे के मुंह को फेवीक्विक से चिपकाया और मां-बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर डाली डकैती
X
पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही सर्विलांस की टीम तैनात कर दी गई है। दुकान के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्‍द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Ghaziabad Crime गाजियाबाद में एक घर से डकैती (Dacoit) की खबर आई है। यहां एक व्यापार के घर में घुसकर बदमाशों (Criminals) ने तांडव मचाया है। बदमाशों ने पहले महिला को बंधक बनाया। मां के साथ अत्याचार होते देख 12 साल के किशोर ने बदमाशों ने भीड़ने लगा तो बदमाशों ने बच्चे का मुंह फेवीक्विक (Fevikwik) से चिपका दिया। ताकि वह शोर न मचा पाए। इसके बाद बच्चे को ढाल बनाकर मां और बेटे को बंधक बना लिया गया। फिर बदमाशों ने घर में लूटपाट को अंजाम दिया लाखों का कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। पुलिस (Ghaziabad Police) ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही सर्विलांस की टीम तैनात कर दी गई है। दुकान के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्‍द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

गाजियाबाद के शास्‍त्रीनगर की घटना

जानकारी के मुताबिक, ये घटना गाजियाबाद के शास्‍त्रीनगर के बी ब्‍लॉक के एक घर की है। इसी घर में प्रवीण सिंघल पटेल उनकी पत्नी शालिनी के अलावा बेटी और बेटा है। शाम करीब साढ़े सात बजे प्रवीण सिंघल दुकान पर थे। बेटी ट्यूशन गई थी, घर पर पत्नी शालिनी और 12 वर्षीय बेटा प्रभव थे। इसी दौरान किसी ने डोर बेल बजाई। जैसे ही महिला ने गेट खोला तो युवक ने उन्हें धकेल दिया और एक बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गया और महिला को पकड़ लिया।

बच्चे ने वाइपर से बदमाशों पर किया हमला

इसके बाद बदमाशों ने गाली-गलौच करते हुए महिला से घर में रखे पैसों के बारे में पूछताछ करने लगा। बदमाशों द्वारा गाली-गलौच होते देख प्रभव हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गया। उसने वाइपर से उन पर हमला कर दिया। इससे बदमाश गुस्‍से में आ गए और साथ लाए फेवीक्विक से होठों को चिपका दिए। बच्‍चे के गर्दन पर चाकू रखकर गर्दन काटने की धमकी दी। इस पर शालिनी ने बदमाशों से हाथ जोड़कर बेटे की जान बख्शने की गुहार लगाई। फिर बदमाशों ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद आधे घंटे तक तसल्ली से घर खंगाला और लाखों का जेवर लेकर फरार हो गए।

Tags

Next Story