गाजियाबाद: डासना मंदिर के महंत ने मांगी वाई श्रेणी की सुरक्षा, एटीएस और एनआईए कर रही मामले की जांच, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

Ghaziabad Crime गाजियाबाद के डासना मंदिर (Dasna Temple) में साधु पर जानलेवा हमले की जांच अब गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) के अलावा एटीएस (ATS) और केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी जांच में जुट गई है। दूसरी ओर, मंदिर के महंत ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा की मांग की है। चार महीने से लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने मंदिर प्रबंधन को अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने को कहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, जब तक हमलावर पकड़ा नहीं जाता, कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चार महीने से एक के बाद एक लगातार घटनाएं हो रही हैं, इसके बावजूद मंदिर के अंदर लगे कैमरों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। वहीं जिस प्रकार से मंदिर प्रबंधन ने इस वारदात के बारे में बताया है, उसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, इतनी सुरक्षा के बीच कोई भी व्यक्ति आसानी से मंदिर में नहीं घुस सकता। इसके लिए कई लोगों के मोबाइल को भी सर्विलांस पर रखा गया है।
भाजपा विधायक समर्थन ने किए स्टंट, वीडियो वायरल
गाजियाबाद जिले के लोनी से भाजपा विधायक के काफिले में समर्थकों द्वारा स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक के सर्मथक कारों की छत पर खड़े होकर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। नियम तोड़ने वालों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के काफिले में समर्थकों की कई गाड़ियां दौड़ रही हैं। विधायक की कार के आगे एक युवक दूसरी कार की छत पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है। इस प्रयास में वह गिरते-गिरते बचा, जबकि कई समर्थक साथ चल रही कारों के दरवाजों पर लटके हुए हैं और वीडियो बना रहे हैं। इस दौरान जमकर हूटर भी बजाए जा रहे हैं।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
नोएडा के मूंजखेड़ा गांव में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। कुछ दिन पहले हुई डकैती के मामले में पुलिस ने बीती रात को इस दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई रकम में से 60 हजार रुपये की नकदी, सोने की छह अंगूठियां, एक सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस आदि बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि कथित डकैतों ने थाना दनकौर क्षेत्र के गांव मूंजखेड़ा में रहने वाले लोकेश शर्मा के घर पर नौ अगस्त की रात डकैती की थी और विरोध करने पर शर्मा के बेटे संदीप को छत से फेंक दिया था। अपर उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीणों ने एक बदमाश सोनू को मौके से पकड़ लिया था और अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे।
पति के गोली चलाने से घायल महिला की सफदरजंग अस्पताल में मौत
नोएडा के सेक्टर 22 में पति से गोली मारने से जख्मी हुई एक महिला ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि मूलरूप से बिहार के सिवान स्थित गांव समाना विगरा निवासी उपेंद्र सिंह अपनी पत्नी सरिता और बेटे के साथ किराए के मकान में सेक्टर-22 के चौड़ा गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उपेंद्र का मंगलवार रात को किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था और मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई तथा इसी बीच उपेंद्र ने तमंचे से सरिता के सिर में कथित रूप से गोली मार दी। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी ने चरित्र पर शक होने के चलते महिला को गोली मारी थी।
भीषण हादसे में एक कांस्टेबल की मौत
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के बुद्ध चौक पर शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8.00 बजे बाइक से ड्यूटी आ रहे कांस्टेबल सुनील कुमार को नगर निगम के ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। कांस्टेबल सुनील कुमार पीआरवी 2156 पर चालक के रूप में कार्यरत थे। पुलिस ने नगर निगम के ट्रक को कब्जे में ले लिया है वहीं, ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS