हवाई जहाज में बैठ चोरी करने आते थे इस गिरोह के चोर, विदेश में बेचते थे चोरी का सामान, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने बहुत बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह (Inter State Thief) के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Four Arrested) किया है। इस गिरोह के सदस्य हवाई जहाज से देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर वारदात को अंजाम देते थे और चोरी का माल मेरठ और नेपाल में ले जाकर बेचा करते थे। इस गिरोह की सरगना एक महिला है। पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बाकी आरोपियों की पहचान होने के साथ ही दबिश तेज कर दी गई है।
दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
जनपद गौतम बुद्ध नगर में दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शिवनारायण (46) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्तपाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक सड़क हादसे में करतार (72) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी अस्तपाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार
नोएडा में लूटपाट तथा हत्या की कोशिश सहित 12 मामलों में वांछित एक कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात गश्त पर निकली थाना एक सूचना के आधार पर आलम को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं। आलम के खिलाफ लूटपाट तथा हत्या की कोशिश सहित 12 मामले दर्ज हैं।
शराब तस्कर गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने सेक्टर-27 के पास से एक व्यक्ति को एक पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि बुधवार रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने सेक्टर-27 के पास से शराब तस्कर आनंद कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहा था।
हथियारों के साथ चार चोर गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बरौला गांव के पास से बृहस्पतिवार को चार चोरों को गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस बृहस्पतिवार सुबह गश्त पर निकली थी, तभी पुलिस को बरौला गांव के पास कुछ संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली, तो इनके पास से देशी तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ। सिंह ने बताया कि इन चारों की पहचान सुरेश, बृजभान, राधे और आशीष चौहान के तौर पर हुई है और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS