गाजियाबाद: अश्लील वीडियो के जरिए बनाता था शारीरिक संबंध का दबाव, निशाने पर रही 500 से ज्यादा महिलाएं

गाजियाबाद: अश्लील वीडियो के जरिए बनाता था शारीरिक संबंध का दबाव, निशाने पर रही 500 से ज्यादा  महिलाएं
X
किसी व्यक्ति को इंटरनेट और मैसेज भेजकर परेशान करने पर कानून के तहत सजा का प्रावधान है। ऐसे मामलों में साइबर कानून से जुड़े प्रावधानों के तहत कार्रवाई की व्‍यवस्‍था की गई है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से देशभर को गुस्सा दिलाने वाली खबर आई है। यहां एक युवक ने देश के कई राज्यों की लड़कियों को 500 से अधिक अश्लील वीडियो और मैसेज भेजा करता था। साथ उन महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मैसेज भी किया करता था। गाजियाबाद पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद पुलिस ने बीते दिन एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो कई राज्यों के लड़कियों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजा करता था, साथ ही उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उनसे मैसेज करके बाध्य भी किया करता था। यह आरोपी हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने इस आरोपी को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है।

गाज़ियाबाद के सीओ, नगर क्षेत्र प्रथम, अभय कुमार ने बताया कि एक अभियोग पंजिकृत हुआ था जिसके बाद साइबर सेल ने जांच में पाया कि रोहतक के एक लड़के द्वारा न केवल उसी युवती को बल्कि विभिन्न राज्यों की 500 से अधिक युवतियों को अश्लील फोटो, वीडियो और मैसेज भेजे जाते थे।

इसके अलावा शारीरिक संबंध बनाने के लिए बाध्य करने की बातें भी प्रकाश में आई हैं। युवक को गिरफ्तार करके विधिवत कार्रवाई की जा रही है। किसी व्यक्ति को इंटरनेट और मैसेज भेजकर परेशान करने पर कानून के तहत सजा का प्रावधान है। ऐसे मामलों में साइबर कानून से जुड़े प्रावधानों के तहत कार्रवाई की व्‍यवस्‍था की गई है।

Tags

Next Story