पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंची युवती ने टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने की जांच शुरू

नोएडा(Noida) के सेक्टर—30 स्थित डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल(District Hospital) में पेट दर्द होने पर इलाज कराने आई एक युवती ने अस्पताल के शौचालय में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर वार्ड में तैनात महिला सुरक्षा गार्ड और स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंच गए। युवती और उसके बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया। दोनों की हालत ठीक है, जिसके बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अस्पताल की सीएमएस डॉ. विनीता अग्रवाल ने बताया कि 30 मई को एक युवती अपनी मां और भाई के साथ अस्पताल पेट में दर्द की शिकायत लेकर आई थी। उसे उपचार के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास भेजा गया। उसी दौरान युवती की पीड़ा बढ़ गई। जिसके बाद परिजन उसे शौचालय में ले गए। प्रसव पीड़ा के दौरान युवती ने एक लड़के को जन्म दिया। बताया गया है कि उन्होंने पहले तो यह बात छूपाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे की रोने की आवाज आने की बाद बगल के ओपीडी वार्ड में तैनात महिला सुरक्षा गार्ड और स्वास्थ्यकर्मी पहुंच गए। मां और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने दोनों का इलाज शुरू कर दिया और हालत में सुधार होने के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया।
सीएमएस डॉ. विनीता अग्रवाल ने बताया की डिलीवरी के बाद युवती को अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। लेकिन कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS