भाई की फीस माफ कराने गई युवती से बलात्कार, स्कूल मालिक पर मामला दर्ज

भाई की फीस माफ कराने गई युवती से बलात्कार, स्कूल मालिक पर मामला दर्ज
X
युवती का आरोप है कि चार सितंबर को जब वह अपने भाई की फीस माफ कराने के लिए स्कूल में गई थी, तभी स्कूल के प्रबंधक नीरज भाटी ने उसके साथ बलात्कार किया। नोएडा पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में स्थित निजी स्कूल के मालिक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नोएडा पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक एक स्कूल के मालिक ने फीस जमा न करने पर छात्र की बहन के साथ बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाले नीरज भाटी का गांव में ही स्कूल है।

वहां पर आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की लॉकडाउन की वजह से फीस जमा नहीं हो पाई थी। शुक्ला ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक ने इसके लिए छात्र के परिजनों पर दबाव बनाया, इस पर छात्र की 20 वर्षीय बहन स्कूल प्रबंधक से कई बार जाकर मिली और बताया कि लॉकडाउन की वजह से वे लोग आर्थिक तंगी में हैं तथा फीस जमा करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि चार सितंबर को जब वह अपने भाई की फीस माफ कराने के लिए स्कूल में गई थी, तभी स्कूल के प्रबंधक नीरज भाटी ने उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना ईकोटेक- 3 में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कई बार कोशिश के बाजवूद आरोपी पक्ष से बात नहीं हो पायी।

किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या की

नोएडा के सलारपुर कला गांव की रहने वाली एक किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि किशोरी ने तीन दिन पहले जहर खा लिया था और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Tags

Next Story