महामारी के बीच सोसायटी के फ्लैट में चल रही थी पार्टी, पुलिस ने मारी रेड तो एक विदेशी समेत यह काम करते मिले 15 युवक-युवतियां

महामारी के बीच सोसायटी के फ्लैट में चल रही थी पार्टी, पुलिस ने मारी रेड तो एक विदेशी समेत यह काम करते मिले 15 युवक-युवतियां
X
यूक्रेन निवासी एलेक्सा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए जन्मदिन की आड़ में पार्टी कर रहे थे। एडीसीपी नोएडा सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-93 एटीएस सोसाइटी में कुछ लोग जन्मदिन के नाम पर पार्टी कर रहे हैं और वहां पर नशा चल रहा है।

देश में कोरोना महामारी के बीच ज्यादातर राज्यों में पार्टी तो दूर शादी विवाह के आयोजन पर सरकार ने रोक लगा दी है। इसबीच ही दिल्ली एनसीआर में आने वाले हाईटेक शहर में विदेशी समेत 15 युवक युवतियों को पार्टी करते दबोचा गया है। सभी आरोपी लॉकडाउन का उल्लंघन कर नोएडा की सेक्टर 93 स्थित एटीएस हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैट में तेज म्यूजिक के साथ पार्टी कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेड कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से हुक्का और शराब की खाली व भरी बोतल सहित अन्य नशीले पदार्थ के अलावा आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया।

पुलिस की गिरफ्त में आए मोहम्मद एम बी मलिक, रंजीत कौर और यूक्रेन निवासी एलेक्सा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए जन्मदिन की आड़ में पार्टी कर रहे थे। एडीसीपी नोएडा सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-93 एटीएस सोसाइटी में कुछ लोग जन्मदिन के नाम पर पार्टी कर रहे हैं और वहां पर नशा चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने सोसाइटी के एक फ्लैट पर छापेमारी की। पुलिस ने पार्टी बंद करवाकर मौके से एक विदेश सहित छह युवती और नौ युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से हुक्का, शराब की खाली व भरी बोतल सहित अन्य नशीले पदार्थ के अलावा घटना में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार बरामद हुई है।

अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पार्टी में यूक्रेन निवासी एलेक्सा का वीजा खत्म हो चुका है। वह अवैध रूप से भारत में रह रही थी। बताया जा रहा है कि युवतियों को एस्कॉर्ट सर्विस के माध्यम से बुलाया गया था। इसके एवज में उन्हें तीन से चार हजार रुपये देने की बात तय हुई थी। युवतियां गिलास देने, शराब देने, खाना परोसने के साथ ही शराब पीने, समेत अन्य चीजों का अलग चार्ज लेती थीं। पार्टी में हरियाणा और पंजाब की शराब पी जा रही थी, जो अवैध तरीके से लाई गई थी। एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास शराब परोसने की अनुमति नहीं थी। इस कारण आबकारी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों में कोई नौकरी पेशा है तो कोई कारोबारी। आरोपी लग्जरी कार से पार्टी में शामिल होने आए थे। इनमें कई युवक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अधिकतर आरोपी के परिजनों को बिना बताए गुप-चुप तरीके से पार्टी में शामिल हुए उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं थी।

Tags

Next Story