Goa Election 2022 : सीएम केजरीवाल ने किया गोवा CM उम्मीदवार का ऐलान, जानिए कौन है अमित पालेकर

पंजाब में सीएम उम्मीदवार (cm candidate) घोषित करने के बाद अब आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) बुधवार को गोवा में मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की।
उन्होंने कि आप की ओर से गोवा के मुख्यमंत्री पद के लिए एडवोकेट अमित पालेकर (amit palekar) उम्मीदवार (CM candidate) होंगे। केजरीवल ने कहा कि भंडारी समुदाय से किसी भी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया है। बता दें कि अमित पालेकर भंडारी समुदाय से हैं। वह पेशे से वकील हैं। वह पिछले साल आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि गोवा की जनता मौजूदा पार्टियों से तंग आ चुकी है। यहां की जनता नेताओं से तंग आ गए है। ये वही वे नेता हैं जिन्होंने राजनीति पर कब्जा कर लिया है। सत्ता में रहकर पैसा कमाओ और फिर उस पैसे से सत्ता में आ जाओ। गोवा की जनता बदलाव की मांग कर रही है। उनके पास विकल्प नहीं थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी आ गई है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) नई पार्टी है। हमने कई आम गोवावासियों को टिकट दिया है जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा है। हम गोवा को एक चेहरा दे रहे हैं, जिसके दिल में गोवा रहता है, जिसका दिल गोवा के लिए धड़कता है, जो गोवा के लिए अपनी जान दे सकता है। वह सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। चाहे वह उत्तरी गोवा (goa) का हो या दक्षिण गोवा का, चाहे वह किसी भी जाति का हो या किसी भी धर्म का। वह पढ़ा-लिखा रहा होगा, जिसे कोई बेवकूफ नहीं बना सकता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS