गोवा में CM केजरीवाल ने टीएमसी पर साधा निशाना, कहा- पार्टी का एक फीसद भी वोट शेयर नहीं

गोवा में CM केजरीवाल ने टीएमसी पर साधा निशाना, कहा- पार्टी का एक फीसद भी वोट शेयर नहीं
X
अगली साल गोवा में विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) होने है। इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गोवा दौरे (Goa tour) पर हैं।

अगली साल गोवा में विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) होने है। इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गोवा दौरे (Goa tour) पर हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) ने गोवा विधानसभा चुनाव (Trinamool Congress) 2022 में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। चुनाव में अपनी ताकत दिखाने का दावा कर रही आप ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले जो पार्टी आई थी वह कहीं दौड़ में नहीं है। केजरीवाल ने कहा, 'मेरे हिसाब से टीएमसी (TMC) के पास 1 फीसदी वोट शेयर भी नहीं है. वह पार्टी 3 महीने पहले गोवा आई है, ऐसा लोकतंत्र काम नहीं करता। लोकतंत्र के लिए आपको लोगों के बीच काम करना होगा। आपकी नजरों में टीएमसी (TMC) होगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे दौड़ में कहीं खड़े हैं।

इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि पिछले 27 साल में कांग्रेस (Congress), 15 साल बीजेपी और 15 साल एमजीपी ने गोवा को लूटा। अगर हमारी सरकार बनी तो हम आपको ईमानदार सरकार देंगे। उन्होंने कहा अगर राज्य में हमारी सरकार बानी तो हम गोवा को भ्रष्टाचार से मुक्त कर देंगे। केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा यदि हमारे मंत्री या कोई विधायक रिश्वत लेते हुए पाए जाते है।

तो उनके खिलाफ सख्त कारवाही की जाएगी। उन्होंने आगे कहा अगर आप पार्टी की गोवा में सरकार बनती है तो उनकी सरकार डोर-टू-डोर सेवाएं प्रदान करके छोटे पैमाने पर होने वाले भ्रष्टाचार को भी रोकेगी।" उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा दिल्ली में हमने पहले ही सेवाओं की डोर-टू-डोर डिलीवरी शुरू कर दी है। सभी सरकारी सेवाएं आपके दरवाजे पर उपलब्ध होंगी।

गोवा में टीएमसी के साथ गठबंधन करने के मुद्दे पर उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी "दौड़ में भी नहीं है"। क्या मुझे सभी का उल्लेख करना शुरू कर देना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि टीएमसी के पास एक फीसदी भी वोट शेयर नहीं है। "पोस्टर्स के आधार पर, आप चुनाव नहीं जीत सकते।

आपको काम करने और वोट मांगने के दौरान अपनी उपलब्धियों को लोगों तक ले जाने की जरूरत है।" बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 2017 में भी गोवा विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन 40 सदस्यीय सदन में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। वहीं, टीएमसी (TMC) इस बार गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Tags

Next Story