सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार सरकारी अधिकारी निलंबित, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

Noida Sex Racket नोएडा के सेक्टर 122 में चल रहे सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ के दौरान पकड़े गए वाणिज्य कर अधिकारी (Commercial Tax Officer) को निलंबित (Suspended) करने के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 122 में चल रहे सेक्स रैकेट का 18 मई को पुलिस (Noida Police) ने खुलासा किया था। पुलिस ने मौके से अरुण, नरेंद्र लाल, पुनीत तथा संचालिका शीला देवी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र लाल जनपद हापुड़ में बाणिज्य कर अधिकारी के रूप में तैनात है। वह सेक्टर 122 स्थित मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर कई बार आते-जाते थे। नरेंद्र लाल की गिरफ्तारी के समय व्यापार कर के अधिकारियों ने पुलिस पर उन्हें छोड़ने के लिए काफी दबाव बनाया, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा। नरेंद्र लाल मौजूदा समय में लुक्सर जेल में बंद है।
नोएडा विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
नोएडा से भाजपा के विधायक पंकज सिंह ने शनिवार को भंगेल गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्रा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर दीपक ओहरी से सीएचसी की नव निर्मित इमारत में 100 बेड का एल-1 अस्पताल बनाए जाने पर चर्चा की। विधायक पंकज सिंह ने बताया कि वह आज भंगेल स्थित सीएचसी पहुंचे। उन्होंने यहां हो रहे कोविड-19 टीकाकरण और अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विधायक ने बताया कि उन्होंने सीएचसी की नई इमारत का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नई इमारत में एल-1 स्तर का 100 बेड का अस्पताल बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्रा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी से बात की। विधायक ने नोएडा के विभिन्न मंडलों में चलाए जा रहे कोरोना वायरस जांच शिविरों का भी निरीक्षण किया।
ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने की तैयारी
ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 436 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और कोविड के मरीजों में ब्लैक फंगस की आशंका अधिक होने के कारण उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट में संक्रमित कर्मियों में से 289 पुलिसकर्मी ठीक हो गए हैं,जबकि 147 पुलिसकर्मियों का अस्पताल तथा घर में एकांतवास में उपचार चल रहा है। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/ लाइन मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में तैनात 436 पुलिसकर्मी अब तक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ब्लैक फंगस बीमारी की चपेट में आने की आशंका अधिक है इसलिए पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने कोविड-19 के उपचार के दौरान ठीक हुए पुलिसकर्मियों तथा उपचार करा रहे पुलिसकर्मियों में ब्लैंक फंगस बीमारी ना फैले, इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
जिम्स में एचआरसीटी जांच के लिए अधिकतम शुल्क तय
ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में कोरोना मरीजों की एचआरसीटी चेस्ट जांच के लिए 1,500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है जबकि निजी अस्पतालों में इसकी दरें लगभग पांच से छह हजार रुपये हैं। जिम्स में कम शुल्क पर सीटी स्कैन की सुविधा भी कोविड-19 के मरीजों को दी जा रही है। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों की जांच के लिए एचआरसीटी जांच महत्वपूर्ण है। इसलिए इसकी कम से कम दरें निर्धारित कर कोरोना मरीजों को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7303884235 पर मरीज या उनके तीमारदार अपना अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं। इस सुविधा के लिए भुगतान केवल ऑनलाइन होगा और रिपोर्ट उसी दिन या अगले दिन मिल जाएगी। डॉ गुप्ता ने बताया कि जिले के कोविड अस्पतालों में ओपीडी बंद है।
कर्मचारी संगठन ने की वैक्सीनेशन सेंटर की मांग
नोएडा कर्मचारी संगठन (एनईए) ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाने की मांग की है। इस संबंध में एनईए अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सभी कर्मियों को टीका लगाए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अध्यक्ष राज कुमार चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्राधिकरण के उद्यान, सिविल, जल एवं सीवर, शहर की सफाई व्यवस्था तथा कोविड -19 पृथक-वास केंद्रों पर प्राधिकरण कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं। महामारी के इस दौर में कर्मियों और उनके परिजन की जान जोखिम में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS