Delhi Fire: ग्रेटर कैलाश में लगी भीषण आग, पुलिसवालों ने 'Spider Man' बन बचाई कई लोगों की जान- Video Viral

Delhi Fire राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग (Fire) लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की खबर मिलते ही दमकल विभाग (Fire Brigade) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर फंसे कई लोगों को कड़ी मेहनत के बाद पुलिस (Delhi Police) और दमकलकर्मियों ने 'स्पाइडर मैन' की तरह ग्रिल पर चढ़कर बचाया। इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग पुलिस के इस काम सराहना भी कर रहे हैं।
Brave HC Munshilal and Ct Sandeep of PS Greater Kailash alongwith Fire Department officials rescued three persons trapped in a fire in Greater Kailash area#KeepingDelhiSafe#दिल्ली_पुलिस @SChoudharyIPS @CPDelhi @LtGovDelhi @DelhiPolice pic.twitter.com/sTlmsp5AYl
— DCP South Delhi (@DCPSouthDelhi) March 26, 2021
फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर कैलाश में ये आग सुबह 6 बजे के करीब लगी थी और 8.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल इमारत में कूलिंग का काम चल रहा है। एक दमकलकर्मी के अधिकारी ने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मियों ने इमारत के थर्ड फ्लोर पर फंसे 3 लोगों को पीछे की ग्रिल तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग का कारण जानने की कोशिश कर रही है। वहीं बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस आग में किसी की हताहत की खबर नहीं आई। लेकिन काफी नुकसान होने की बात कही जा रह है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से रोजाना कही न कही आग ल्रगने की खबर सामने आ रही है। जो की चिंताजनक वाली बात है। जिस पर अधिकारियों को कोई न कोई कदम उठाने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS