मच्छरों से परेशान कर्मचारियों के लिए मालिक ने दवा का कराया छिड़काव, अस्पताल पहुंच गई 16 महिला कर्मी

मच्छरों से परेशान कर्मचारियों के लिए मालिक ने दवा का कराया छिड़काव, अस्पताल पहुंच गई 16 महिला कर्मी
X
नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में मच्छर मारने की दवा के छिड़काव से 16 महिलाएं बेहोश हो गईं। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, अभी सभी खतरे से बहार हैं।

ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 (Ecotech-3) इलाके के एक कारखाने (factory) में मच्छर मारने की दवा (mosquito repellent) के छिड़काव से 16 महिलाएं बेहोश हो गईं। सभी को एक नजदीकि प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अब सभी की हालत खतरे से बाहर है। सभी के परिजन भी अस्पताल पहुँच गये हैं।

नोएडा पुलिस (Noida Police) के मुताबिक, रविवार शाम को इकोटेक-3 क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया गया। छिड़काव के बाद कंपनी में काम कर रहीं 16 महिलायें दवा के नशे से बोहोश हो गईं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिलायों को एक नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी महिलायों की हालत खतरे से बाहर है। सूचना मिलने के बाद सभी महिलायों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये हैं। फिलहाल अभी तक किसी ने भी मामले की शिकायत नहीं की है।

Tags

Next Story