ग्रेटर नोएडा: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग, रास्ते पर चल रहे शख्स की गोली लगने से हुई मौत

Greater Noida Crime ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रास्ते पर चल रहे है बेवहज शख्स की गोली लगने से मौत (Pravesh Murder) हो गई है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच मामूली विवाद हो गया है। इस दौरान गोलीबारी होने लगी। जिसके बाद वहां से गुजर रहा एक राहगीर को गोली लग गई।
इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार (Subodh Arrested) कर लिया गया है। आरोपी की पहचान सुबोध के तौर पर हुई है। आरोपी के पास से पुलिस (Police) ने देसी तमंचा, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले राहुल तथा दूसरे पक्ष सुबोध कपिल और कुशल पाल के बीच गाड़ी खरीदने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान सुबोध ने देसी तमंचे से राहुल पर गोली चला दी। घटना में राहुल बच गया लेकिन गोली वहां से गुजर रहे राहगीर प्रवेश को लग गयी। उन्होंने बताया कि प्रवेश को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में थाना रबूपुरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। सुबोध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों के तलाश की जा रही है। सुबोध के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS