कई महिलाओं से रेप करने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, साथ ही पढ़ें नोएडा की टॉप न्यूज

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कई महिलाओं से दुष्कर्म (Raped Women) करने के आरोपी मुठभेड़ (Encounter) के बाद गिरफ्तार (Arrested) कर किया गया है। गोली लगने से घायल हुए आरोपी ने पांच दिन पहले सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म कर उसका मोबाइल और नकदी लूटी थी। पुलिस (Noida Police) ने इस आरोपी के खिलाफ 25 का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल दुष्कर्मी की पहचान हरिशंकर निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर- ईटा वन में किराये के मकान में रह रहा था। डीसीपी ने बताया पकड़ा गया बदमाश सीरियल रेपिस्ट है। पूर्व में कई महिलाओं से दुष्कर्म की वारदात कर चुका है। यह सड़क पर सुनसान जगह पर अकेली महिला को देखकर उसे झाड़ियों में खींचकर उसके साथ वारदात करता था।
दो अलग-अलग गैंग के 11 बादमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र स्थित कंपनियों में करने वाले दो अलग-अलग गैंग के 11 बादमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर कन्हैया, राजकुमार, अजय, ओमप्रकाश सहित चार बदमाशों को पकड़ा गया है। इन बदमाशों ने थाना सेक्टर-58 क्षेत्र स्थित कई कंपनियों में चोरी करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए 17 लैपटॉप, सात मोटरसाइकिल तथा अन्य कीमती सामान भी बरामद किए गए हैं। इन चोरों ने एनसीआर की कई फैक्ट्रियों में चोरी की कई वारदातें करने की बात स्वीकार की है। चारों आरोपी दिल्ली के निवासी हैं। डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी व लूटपाट करने वाले सात बदमाशों करण, सुभाष, अंकुर, अजय, चंद्र मोहन, समीर द्विवेदी, दानिश को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने करीब 22 लाख रुपये की कीमत का कपड़ा व अन्य सामान बरामद किया है।
बहनोई ने किशोर का अपहरण किया
नोएडा के बरौला गांव में बहनोई ने किशोर का कथित अपहरण कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उधर, थाना सेक्टर 20 पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से अगवा एक किशोरी को नोएडा के सेक्टर 15 से बरामद किया है। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव निवासी श्यामसुंदर मोची ने अपने 14 वर्षीय बेटे को अगवा करने का आरोप लगाते हुए हुए दामाद अमरजीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा में एक महिला ने की आत्महत्या
नोएडा के बीटा-दो थाना क्षेत्र में एक महिला ने सोमवार को कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। थाना बीटा-दो के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीटा-2 थाना क्षेत्र में रहने वाली सरोज देवी (35) ने सोमवार रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी मामले में कंपनी के दो लोगों पर मामला दर्ज
नोएडा में एक व्यक्ति ने किराए पर हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने वाली प्रभु हेली सर्विस कंपनी के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 82 में रहने वाले कोमल सिंह यादव ने थाना ईकोटेक-3 में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 2020 को उनके बेटे की शादी थी। बहू को हेलीकॉप्टर से विदा कराने के लिए उन्होंने खैरपुर गुर्जर नॉलेज पार्क 5 में स्थित प्रभु हेली सर्विस कंपनी के से हेलीकॉप्टर बुक कराया था। आरोप है कि हेलीकॉप्टर कंपनी को बुकिंग राशि 3,65,000 रुपए नकद अदा किया गया। लेकिन शादी वाले दिन आरोपियों ने हेलीकॉप्टर नहीं भेजा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS