नोएडा की 6 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, 2 दर्जन से अधिक लोगों को किया रेस्क्यू

ग्रेटर नोएडा स्थित 6 मंजिला बिल्डिंग में आज सुबह आग लगने की खबर सामने आई। इस आग के चलते करीब दो दर्जन लोग बिल्डिंग में फंस गए। फंसे लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस और दमकल विभाग को दी। पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियां आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। करीब दो दर्जन लोगों को बचा लिया गया है। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी की 6 मंजिला इमारत में आज सुबह छह बजे अचानक आग लग गई। लोगों को कुछ समझ आता, उससे पहले ही चारों ओर चीख-पुकार मच गई। इस क्रम में करीब 2 दर्जन लोग बिल्डिंग में फंसे थे। तभी अफरा-तफरी में लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने तमाम फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। पुलिस टीम ने पूरी बिल्डिंग को खाली कराया, जबकि दमकल की गाड़ियां लगातार आग बुझाने में लगे थे। कड़ी मशक्कत के बाद फायर-ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
सूचना के मुताबिक इस घटना में अब तक किसी भी प्रकार की कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। बिल्डिंग में फंसे लोगों ने बताया कि आग 6 मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी थी, लेकिन धीरे धीरे इस आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अब तक यह साफ नहीं हो सका कि आग किन कारण से लगी थी। जांच टीम लगातार तफ्तीश कर आग लगने की वजह का पता करने में जुटी हुई है।
मौके पर पहुंचे एडीशनल CP
इस दौरान एडीशनल CP लॉ एंड ऑर्डर भी घटना का जायजा लेने मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने खुद से सीढ़ियों पर चढ़कर किसी के नहीं फंसे होने कि पुष्टि की। एडीशनल CP ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है, उसका पता लगाया जा रहा है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। इसके अलावा उन्होंने फायरकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि फायरकर्मियों ने बड़ी ही बहादुरी के साथ सभी फंसे लोगों को बचाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS