ग्रेटर नोएडा की दो दुकानों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां

ग्रेटर नोएडा की दो दुकानों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियां
X
ग्रेटर नोएडा के इटैडा गांव की दो दुकानों में भीषण आग लग गई। इसके बाद मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई। शुरूआती जानकारी के अनुसार, ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण दो दुकानों में लगी।

ग्रेटर नोएडा के इटैडा गांव की दो दुकानों में भीषण आग लग गई। इसके बाद मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई। शुरूआती जानकारी के अनुसार, ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण दो दुकानों में लगी। लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते-देखते 4 दुकानें और एक गोदाम भी इसकी चपेट में आ गए।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने मचाया हड़कंप

जानकारी मिली है कि ग्रेटर नोएडा की दो दुकानों में भीषण आग लग गई। इसके बाद मौके पर 12 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। आग की लपटों पर काबू करने की कोशिश की जाने लगी। बता दें कि आग काफी भयानक थी। इसकी चपेट में 4 दुकानें आ गईं। साथ ही एक गोदाम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

अहमदाबाद में भी लगी आग

अहमदाबाद के एक कोविड अस्पताल में भी गुरूवार को आग लग गई। यह अस्पताल अहमदाबाद के नवरंगपुरा में स्थित है। जानकारी के मुताबिक, ये आग कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी, जिसके दौरान 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।


Tags

Next Story