Delhi Crime: दिल्ली में फिर कंझावला जैसा कांड, कैब ड्राइवर को 200 मीटर तक घसीटा, जानें इस साल ऐसे कितने केस

Delhi Crime: दिल्ली में कंझावला केस जैसी एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली के महिपालपुर इलाके में सड़क पर लगभग 200 मीटर तक घसीटे जाने के बाद 43 साल के एक टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई। यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार रात करीब 11.30 बजे बिजेंद्र महिपालपुर इलाके में अपनी टैक्सी चला रहा था जब लुटेरों के एक ग्रुप ने उसकी कैब छीनने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया, इसके बाद भागने की कोशिश में उन्होंने उसे टैक्सी से टक्कर मार दी और उसे 200 मीटर से अधिक दूर तक घसीटते रहे, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि वह फरीदाबाद का निवासी है।
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर महिपालपुर के पास तेज रफ्तार टैक्सी बिजेंद्र को घसीटते हुए दिख रही है। दिल्ली पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जिस समय बिजेंद्र के साथ यह घटना हो रही थी उस वक्त सड़क पर कई और भी गाड़ियां भी थीं, लेकिन किसी ने भी बिजेंद्र की मदद करने की कोशिश नहीं की।
A viral video shows the body of a man being dragged by a car in Delhi.
— ANI (@ANI) October 11, 2023
The body of an unidentified male with injuries was found near the service road of NH8 on 10th October. The person was identified as a taxi driver with residence in Haryana's Faridabad. Case registered under… pic.twitter.com/LAnEcTvq7H
क्या था कंझावला कांड
ऐसा ही हिट-एंड-ड्रैग का मामला 1 जनवरी को दिल्ली के कंझावला इलाके में सामने आया था जब 20 साल की महिला और उसका दोस्त स्कूटी पर घर लौट रहे थे। अंजलि सिंह नाम की महिला की उस समय मौत हो गई जब उसके स्कूटर को एक कार ने टक्कर मार दी और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई। उसका नग्न शव घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर पाया गया। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अब तक कंझावला जैसे कितने कांड
दिल्ली के वीआईपी इलाके में कंझावला जैसा कांड सामने आया था। राजधानी में कनॉट प्लेस से सटे कस्तूरबा गांधी मार्ग टॉलस्टाय-मार्ग रेड लाइट पर कार सवार युवक ने बाइक पर सवार 2 भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक लड़का दूर उछल कर गिरा, जबकि एक लड़का कार की छत पर जा गिरा। इसके बाद भी उस युवक ने कार नहीं रोकी और तीन किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया था।
ऐसा ही एक मामला दिल्ली के केशवपुरम में सामने आया था। यहां पर नशे में कार चला रहे ड्राइवर ने स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइवर और उसका साथी हवा में उछल गए। एक कार की छत से टकराकर सड़क जा गिरा। वहीं, दूसरा कार के बोनट में फंस गया था। इन्हें करीब 350 मीटर तक घसीटा गया। पुलिस ने इस मामले में चालक समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS