शहर के इस मेट्रो स्टेशन के नीचे कोरोना संक्रमित मरीजों को लंगर में मिलेगी फ्री ऑक्सीजन, गुरुद्वारा कमिटी ने उठाया सराहनीय कदम

इस कोरोना काल में जब तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण जिले की जनता अस्पतालों में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन नहीं मिलने जैसी समस्याओं से जूझ रही है, ऐसे में नोएडा के सेक्टर- 18 स्थित गुरुद्वारा कमिटी ने (Covid 19 positive patient) कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इस टीम ने अब सेक्टर-38ए स्थित बॉटेनिकल गार्डन मल्टीलेवल कार पार्किंग में निशुल्क ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की है। नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए जगह उपलब्ध कराई है। यहां एक मरीज को तीन घंटे तक (Oxygen) ऑक्सीजन की सुविधा मिल पाएगी।
बॉटेनिकल गार्डन मल्टीलेवल कार पार्किंग के दूसरे तल पर ऑक्सीजन लंगर सेवा शुरू की गई है। (Free Oxygen Langar) ऑक्सीजन लंगर सेवा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। मरीजों को उनकी गाड़ी में ही ऑक्सीजन देने की सुविधा है। इसके अलावा ऐसे मरीजों के लिए 10 बेड की सुविधा है, जो पैदल आए हैं या फिर उनके पास किसी तरह का वाहन नहीं है। कमिटी के हेड ग्रंथी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सेक्टर-38ए स्थित बॉटनिकल गार्डन की मल्टिलेवल पार्किंग में मरीजों को फ्री में ऑक्सिजन देने की व्यवस्था शुरू की गई है। पहले दिन 15 ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर के साथ इसकी शुरुआत हुई है। इसके लिए गेट नंबर 4 से एंट्री होगी। यहां आने वाले मरीजों को ऑक्सिजन सपोर्ट दिया जाएगा। हालत में सुधार होते ही अस्पताल भेजा जाएगा।
प्रबंधकों का कहना है कि जो मरीज गंभीर हालत में हैं और उनका ऑक्सीजन स्तर 80 या इससे नीचे है, उनको अस्पताल जाना होगा। मरीज के एक सहायक को पूरे समय तक वहां उपस्थित रहना होगा। ऑक्सीजन देने के दौरान यदि मरीज की मृत्यु हो जाती है तो प्रबंधक इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। आज की परिस्थितियों को देखते हुए तत्काल सेवा देने के लिए ऑक्सीजन लंगर शुरू किया है। यहां आने वाले कोविड पेशेंट की मदद के लिए 30 लोगों की टीम काम कर रही है। इसमें पैरा मेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS