गाजियाबाद में हैकरों का आतंक, निजी ब्योरा को सार्वजनिक करने की धमकी देकर मांगे 10 करोड़ रुपये

दिल्ली-एनसीआर में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ऐसी ही खबर गाजियाबाद से आ रही है। जहां एक व्यक्ति की निजी जानकारी हैकरों ने हैक कर ली और बदले में करोड़ों रुपये की मांग की है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दी है। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज कर ली है और साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति से हैकरों ने 10 करोड़ रुपये की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर उसकी और परिवार के सदस्यों का निजी ब्योरा को सार्वजनिक करने की धमकी दी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वसुंधरा कॉलोनी के निवासी व्यक्ति का ई-मेल खाता हैक होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी। हैकरों ने धमकी दी है कि अगर रकम नहीं दी गई तो वे पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो सोयाल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
पुलिस उपाधीक्षक अंशु जैन ने को बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक अंशु जैन ने को बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में साइबर क्राइम और हैकरों का आतंक बढ़ने लगा है। आये दिन हैकर्स किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS