BJP नेता को हरियाणा ने दिल्ली पुलिस को सौंपा, जानिए कौन हैं तजिंदर पाल सिंह बग्गा

BJP नेता को हरियाणा ने दिल्ली पुलिस को सौंपा, जानिए कौन हैं तजिंदर पाल सिंह बग्गा
X
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता तजिंदर पाल बग्गा (Tajinder Pal Bagga) की गिरफ्तारी (Arrested) को लेकर सुबह से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच खबर है कि हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता तजिंदर पाल बग्गा (Tajinder Pal Bagga) की गिरफ्तारी (Arrested) को लेकर सुबह से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच खबर है कि हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस के कहने पर हरियाणा ने पंजाब पुलिस के काफिले को रोका था।

बग्गा को पंजाब पुलिस ने आज सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया था और उसे मोहाली ले जाया जा रहा था। बग्गा के पिता ने पंजाब पुलिस के खिलाफ दिल्ली में उनके के साथ हुई मारपीट और बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को फोन कर पंजाब पुलिस के काफिले को रोकने को कहा और बग्गा को अपने साथ रखने को कहा।

हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस को रोका और उनसे बग्गा को छुड़ाया। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को तजिंदर पाल बग्गा (Tajinder Pal Bagga) सौंप दिया है। बता दें कि पंजाब की पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला (FIR) दर्ज कर बग्गा को गिरफ्तार किया था।

प्रशांत भूषण को खुलेआम मारा था थप्पड़

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में बीजेपी (BJP) ने हरि नगर सीट से तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga) को मैदान में उतारा था। उस चुनावी हलफनामे में बग्गा ने बताया था कि वह स्कूल ड्रॉपआउट (School Dropout) है। लेकिन उन्होंने चीन के नेशनल डिफेन्स यूनिवर्सिटी (National Defense University) से 'नेशनल डेवलपमेंट कोर्स' में डिप्लोमा की जानकारी हलफनामे में दी थी।

तजिंदर सिंह बग्गा ने भगत सिंह क्रांति सेना (Bhagat Singh Kranti) नामक संगठन के साथ राजनीति में प्रवेश किया। 2011 में उन्होंने प्रशांत भूषण को खुलेआम थप्पड़ जड़ दिया था। 23 साल की उम्र में, वह भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हो गए।

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने 2017 में बग्गा को प्रवक्ता बनाया। बग्गा सबसे कम उम्र (31 साल) में बीजेपी के प्रवक्ता बने। 2020 में बग्गा ने भाजपा के टिकट पर हरिनगर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें करारी हार मिली थी।

Tags

Next Story