देश में कोरोना की तीसरी तो दिल्ली में है पांचवीं लहर, जानिए स्वास्थ्य मंत्री का Covid 19 का अंक गणित

देश में कोरोना की तीसरी तो दिल्ली में है पांचवीं लहर, जानिए स्वास्थ्य मंत्री का Covid 19 का अंक गणित
X
देशभर में लगातार कोरोना वायरस (corona virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है। Omicron वेरिएंट (Omicron variants) के मामले भी दिनप्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। खासकर राजधानी दिल्ली में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

देशभर में लगातार कोरोना वायरस (corona virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है। Omicron वेरिएंट (Omicron variants) के मामले भी दिनप्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। खासकर राजधानी दिल्ली में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है।

बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 10 हजार नए मामले सामने आने की उम्मीद है। इससे कोरोना संक्रमण की दर (corona infection rate) में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। बता दें कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा कोविड मामले (covid cases) सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली एक बार फिर कोरोना वायरस (corona virus) जैसी जानलेवा महामारी की चपेट में आती दिख रही है।

हर दिन नए मामलों में वृद्धि हो रही है। हर दिन सामने आ रहे आंकड़े डराने वाले हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बयान से भी चिंता बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में मंगलवार को 5481 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। इतना ही नहीं संक्रमण दर (infection rate) 8.37% थी और 3 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बुधवार को दिल्ली में करीब 10 हजार मामले आ सकते हैं और संक्रमण दर करीब 10 फीसदी बढ़ने की संभावना है।

सत्येंद्र जैन ने बताया कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर दिल्ली में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना वायरस (corona virus) का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन फिलहाल इसके लक्षण हल्के नजर आ रहे हैं। जो थोड़ी राहत की बात है। स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, जब तक बेहद जरूरी न हो, सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।

जरा सी भी परेशानी होने पर होम आइसोलेशन (home isolation) में रहें और घबराएं नहीं। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, निजी अस्पतालों में कोरोना के लिए इसे 10 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने को कहा गया है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में अभी भी कई बेड खाली हैं। उन्होंने कहा कि कल तक 531 भर्तियां हुई थीं, 482 लोग कोरोना संक्रमित थे। सत्येंद्र जैन (satyendra jain) ने कहा कि कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में कम जा रहे हैं।

Tags

Next Story