'राम-कृष्ण को नहीं मानूंगा न करूंगा उनकी पूजा',धर्मांतरण पर घिरे केजरीवाल के मंत्री, BJP हमलावर

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) का हिंदू देवी-देवताओं (Hindu Gods and Goddesses) के बहिष्कार करने का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद एक नया राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। इसके बाद भाजपा आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) पर जमकर हमलावर हो गई है। वायरल वीडियो में एक बौद्ध संत हिंदू धर्म के सैकड़ों लोगों को बौद्ध धर्म में प्रवेश दिला रहे है।
इनमें आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हैं। वीडियो में सभी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश को नहीं मानूंगा। मैं राम और कृष्ण की पूजा नहीं करूंगा। मैं किसी हिंदू देवता को नहीं मानूंगा। इसके बाद अब बीजेपी ने राजेंद्र पाल गौतम को बौद्ध महासभा के आयोजन में शामिल होने पर सवाल उठाया है।
"मैं हिंदू धर्म के देवी देवताओं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्रीराम, श्रीकृष्ण को भगवान नहीं मानूंगा, न ही उनकी पूजा करूंगा।"
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 7, 2022
Arvind Kejriwal's minister Rajendra Pal executing the "Breaking India" project. Make no mistake, Kejriwal is the prime sponsor of this Hindu hate propaganda… pic.twitter.com/SZNBE2TJNC
बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री ने हिंदुओं के इष्ट देवी-देवताओं का अपमान किया है। उनके अलावा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी इस कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल के मंत्री दिल्ली में हिंदुओं, हिंदू देवी-देवताओं (Hindu Gods and Goddesses) को गाली दे रहे हैं और केजरीवाल गुजरात में जय श्री कृष्ण कहने का नाटक कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी मुफ्त का माल देकर गरीब हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाली एजेंसी बन गई है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि यह हिंदू और बौद्ध धर्म का अपमान है। आम आदमी पार्टी के मंत्री दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्री को तुरंत पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। हम आरोपी के खिलाफ शिकायत दे रहे हैं।
वहीं भाजपा (bjp) के जबाब में दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, ''भाजपा राष्ट्रविरोधी है। मैं बौद्ध धर्म को मानता हूं। इससे किसी व्यक्ति को क्या परेशानी है? उन्हें शिकायत करने दीजिए। संविधान हमें किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार देता है। उन्होंने आगे कहा भाजपा आप से डर गई है। वे केवल हमारे खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS