हिंदू सेना ने कांग्रेस मुख्यालय पर लगाए पोस्टर, पुलिस ने किया मामला दर्ज

देश की राजधानी दिल्ली में 24 अकबर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) के बाहर कथित तौर पर पोस्टर (Poster) लगाने के आरोप में हिंदू सेना (Hindu Sena) के सदस्यों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस उपायुक्त (Delhi Deputy Commissioner of Police) अमृता गुगुलोथ ने कहा, अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।
किसी ने पहले ही पोस्टर हटा दिए हैं। हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता (Vishnu Gupta) ने कहा कि संगठन के सदस्यों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर हिंदुओं पर कथित हमलों पर पार्टी की चुप्पी पर सवाल उठाया था। उन्होंने सवाल किया कि देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर गांधी परिवार चुप क्यों है? वही इससे पहले भी हिंदू सेना कई जगहों पर पोस्टर लगा चुकी है।
जेएनयू (JNU) को भगवा और अकबर को बलात्कारी समेत कई विवादित पोस्टर भी लगाए जा चुके हैं। बात दें 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर निकली गई शोभा यात्रा के दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच झड़पों की पृष्ठभूमि में पोस्टर लगाए गए थे। झड़प में आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS