Holi Special: त्योहारी सीजन में रेलवे का तोहफा, ये हैं दिल्ली से इन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन रिजर्वेशन

देशभर में सभी त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। होली (Holi) एक ऐसा त्योहार है, जो हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है, हर भारतीय अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है। वह कोशिश करते हैं कि काम और पढ़ाई के सिलसिले में वह देश के किसी भी कोने में क्यों न हों। लेकिन वह परिवार के सदस्यों के बीच ही होली का त्योहार मनाएं। लोगों की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) हर साल कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) भी चलाती है।
इसी कड़ी में इस बार भी 18 मार्च को पड़ने वाले आगामी होली पर्व को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से बिहार और अन्य राज्यों में जाने वाले प्रवासियों के लिए अतिरिक्त/विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों के संचालन (Train Operations) की घोषणा की गई है।
इन 18 ट्रेनों के चलने से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत एक दर्जन शहरों के लोगों को लाभ मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने त्योहार को देखते हुए पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिया है। नवंबर के बाद से बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है।
उत्तर रेलवे द्वारा विशेष होली ट्रेनों के संचालन से यूपी, बिहार के लोग जो प्रतीक्षा सूची में हैं या जिन्होंने अब तक आरक्षण नहीं कराया है। वे आसानी से यात्रा कर सकेंगे। उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेनों की घोषणा के साथ ही इनमें रिजर्वेशन शुरू हो गया है।
बड़ी संख्या में लोगों को ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिला है, इसलिए लोग इन ट्रेनों के टिकट ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और इन ट्रेनों से होकर अपने घर पर होली मनाना चाहते हैं, तो देर न करें। तुरंत www.irctc.co.in की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजर्वेशन कराएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS