नोएडा में सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की मौत

नोएडा के विवो कंपनी के एक होमगार्ड की मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि थाना कासना में तैनात होमगार्ड तेजपाल सिंह (42) बृहस्पतिवार देर रात ड्यूटी खत्म करके मोटरसाइकिल से थाना रबूपुरा क्षेत्र स्थित अपने गांव जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि विवो कंपनी के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पहुंची थाना दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोएडा में दो चाेर गिरफ्तार, 10 मोबाइल फोन बरामद
नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार दो किशोरों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किये। इन चोरों ने नोएडा के कई जगह से दर्जनों मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करना स्वीकार किया है। दोनों किशोर इससे पूर्व भी पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में एक सूचना के आधार पर सेक्टर 45 के पास से मुकेश कुमार तथा दो किशोरों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने नोएडा के विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए 10 मोबाइल फोन बरामद किये।
एसीपी ने बताया कि ये लोग नोएडा में रहने वाले लोगों के घरों से उस समय चोरी करते हैं, जब वे सुबह के समय अपने घर का दरवाजा खोलकर सो रहे होते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों किशोर इससे पूर्व भी चोरी के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मौजूदा समय में दोनों पैरोल पर थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS