गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में मोबाइल टेस्टिंग वैन का किया उद्घाटन, जानें इससे कैसे कंट्रोल होगा कोरोना वायरस

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मोबाइल आरटीपीसीआर टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखा दी है। दिल्ली में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए तेजी से टेस्टिंग करने पर जोर देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में अंसारी नगर में स्थित ICMR मुख्यालय में एक मोबाइल RT-PCR लैब का उद्घाटन किया। क्योंकि दिल्ली में कोरोना की 'तीसरी लहर' में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं नवंबर के महीने में ही कोविड-19 के कारण 2 हजार के करीब लोग मर चुके है।
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में अंसारी नगर में स्थित ICMR मुख्यालय में एक मोबाइल RT-PCR लैब का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/WXqPwyBWwk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2020
अंदेशा लगाया जा रहा है कि दिसंबर के महीने में कोरोना और ज्यादा भयंकर रूप धारण कर सकता है। बीते दिन, दिल्ली में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने कहा था कि दिल्ली में पहली बार RT-PCR टेस्टों की संख्या रैपिड एंटीजन टेस्ट से अधिक हुई है। DRDO अस्पताल में 250 वेंटिलेटर डिलीवर किए और इंस्टॉल किए जा रहे हैं। दिल्ली में घर-घर सर्वे शुरू। 3,70,729 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 6,746 नये मामले सामने आये है। जबकि 6,154 मरीज रिकवरी होकर अपने घर चले गये है। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 121 मरीजों की मौतें दर्ज की गई है। इस नये संक्रमण के साथ ही दिल्ली में अब कुल मामले 5,29,863 हो गए हैं जिसमें 4,81,260 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर बिलकुल ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 8,391 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। दिल्ली में इस समय 40,212 सक्रिय मामले हैं जिसमें से 23301 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS