खाना देने में देरी करने पर होटल में तोड़फोड़, BJP नेता के रिश्तेदारों पर हंगामा करने का आरोप, CCTV में कैद हुई घटना

गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम में एक होटल में तोड़फोड़ (Hotel Vandalised) और हंगामे की घटना सामने आई है। यहां खाना (Food) देने में देरी करने पर होटल में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। यहां पर सामानों को तोड़ फोड़ा गया। साथ ही होटल स्टाफ के साथ हाथापाई भी की गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई। इसके आधार पर होटल के मालिक ने पुलिस (Ghaziabad Crime) में शिकायत दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान अभिषेक त्यागी, नकुल त्यागी समेत दो अज्ञात लोगों के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के शहीद नगर में एक शिप्रा रिवेरा टावर में होटल है। होटल के मालिका नाम इमरान खान है। उन्होंने बताया कि बीती शाम को एक बीजेपी नेता के कुछ रिश्तेदार आए और खाने का ऑर्डर दिया। खाना देने में थोड़ी देरी हो गई तो उन लोगों ने होटल में तोड़फोड़ के साथ कर्मचारियों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी।
यहां तक होटल के मालिक के साथ हाथापाई की। जिसके बाद सभी लोग होटल के मालिक और कर्मचारियों को धमकी देकर वहां से चले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अभिषेक त्यागी, नकुल त्यागी समेत दो अज्ञात के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द की उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS