दिल्ली में खुलेंगे होटल और साप्ताहिक बाजार, जिम रहेंगे बंद

दिल्ली में खुलेंगे होटल और साप्ताहिक बाजार, जिम रहेंगे बंद
X
आपकों बता दें कि दिल्ली सरकार ने अनॉक-3 की गाइडलाइन में दिल्ली में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन उसी दिन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस फैसले को पलटते हुये इस फैसले को वापिस ले लिया था।

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में बहुत बड़ा फैसला किया गया है। इस बैठक में दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोल को मंजूरी दे दी गई है। फिलहाल दिल्ली में जिम को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।

आपकों बता दें कि दिल्ली सरकार ने अनॉक-3 की गाइडलाइन में दिल्ली में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन उसी दिन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस फैसले को पलटते हुये इस फैसले को वापिस ले लिया था।

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के खतरे से बचने के लिए बंद होटल, जिम और साप्ताहिक बाजारों को बंद किया गया था। जिसे लेकर दिल्ली के होटल जिम और साप्ताहिक बाजारों से जुड़े लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द खोला जाये क्योंकि इन तीनों व्यवसाय से जुड़े लोग कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी झेली है।

इसी सिलसिले में दिल्ली सरकार ने फिर से उपराज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा था जिससे लेकर आज बैठक हुई। और बैठक में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी अथॉरिटी ने दी। इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।

फिलहाल साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल के तौर पर देखा जाएगा कि बाजारों में कितनी हलचल है और किस तरह की भीड़ पहुंच रही है। साथ केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर दिये गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं इन सबकों देखने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। कल से साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे।

Tags

Next Story