मानवता हुई तार-तार, सड़क हादसे में घायल के परिजन अस्पताल में उपचार के लिए डॉक्टरों से करते रहे मिन्नत, जब तक...

उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North-East Delhi) के शकरपुर इलाके में कल रात एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) और एक कार की टक्कर (Accident) में जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) और दो बहनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, युवतियां और उनके परिवार के पांच अन्य लोग पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी से कड़कड़डूमा स्थित अपने घर लौट रहे थे।
तीन लोग आगे बैठे थे, जबकि चार पीछे बैठे थे। जब कार लक्ष्मी नगर से गुजर रही थी, तभी अचानक से बाइक सवार जोमैटो का डिलीवरी बॉय सामने आ गया, जिसको बचाने के प्रयास में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कार कई बार पलटी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त (damaged) हो गई। स्थानीय लोग ने पलटी कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पास के अस्पताल पहुंचाया।
जहां 17 वर्षीय ज्योति और 19 वर्षीय भारती को मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। वहीं हैरान करने वाली यह बात सामने आई कि हादसे के बाद जब स्थानीय लोग ने गंभीर रूप से घायल जोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) को नजदीकी मैक्स अस्पताल (Max Hospital) लेकर पहुंचे तो अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बेड खाली नहीं है और जब वह बेड की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे थे, तब तक तो डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल ने बिस्तर नहीं होने की बात कहकर युवक को भर्ती नहीं किया, जिसके कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई। पुलिस (Delhi Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS