प्रेमिका के लिए पत्नी की कर डाली हत्या और मासूम बेटे का किया ये हाल

प्रेमिका के लिए पत्नी की कर डाली हत्या और मासूम बेटे का किया ये हाल
X
एनसीआर एवं यूपी के जिला गाजियाबाद से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां स्थित बागू कॉलोनी में एक शख्स ने अपने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। साथ ही मासूम बेटे की हत्या करने का प्रयास किया।

एनसीआर एवं यूपी के जिला गाजियाबाद (NCR and UP District Ghaziabad) में प्रेम प्रसंग के चलते एक बड़ी ही सनसनीखेज हत्या (A sensational murder due to love affair) की वारदात को अंजाम दिया गया। मामला गाजियाबाद की बागू कॉलोनी (Bagu Colony) का है। यहां एक युवक ने गला दबाकर अपनी पत्नी का मौत के घाट उतार दिया (Wife killed) है। आरोपी ने अपने अपने दो वर्षीय मासूम बेटे का भी गला दबाकर उसकी भी हत्या करने का प्रयास किया। मासूम बच्चे को विजय नगर कोतवाली पुलिस (Vijay Nagar Kotwali Police) ने ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी पति का नाम पप्पू है और यूपी के संभल का स्थाई निवासी है। तीन साल पहले पप्पू की डिंपल के साथ शादी हुई थी। इन दोनों को दो वर्ष का एक पुत्र भी है। इस समय पप्पू अपनी पत्नी व बेटे के साथ गाजियाबाद की बागू कॉलोनी में किराये रहकर ट्रैक्टर चलाने का कार्य कर रहा था।

जानकारी के अनुसार इस बीच पप्पू को किसी युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। पप्पू इसी युवती के साथ चार दिनों पूर्व कहीं चला गया। रविवार शाम को पप्पू अपने घर वापस लौटा तो उसकी पत्नी डिंपल ने इस बात के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस मामले को लेकर पप्पू ने पत्नी डिंपल के साथ मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी पप्पू ने पत्नी डिंपल की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर आरोपी ने अपने दो वर्षीय मासूम बेटे जतन की हत्या का प्रयास करने का भी प्रयास किया। जिसके लिए आरोपी ने मासूम बच्चे का भी गला दबाया।

अच्छी बात यह रही कि उस वक्त मासूम बच्चा बेहोश हो गया व आरोपी समझ लिया कि बच्चा मर गया। इसके बाद आरोपी पप्पू दोनों को ऐसी ही स्थिति में वहां छोड़कर फरार हो गया। वारदात के बारे में मकान मालिक को पता हुआ। उसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और इस घटना की सूचना डिंपल के परिजनों को दी गई। डिंपल की मां कुसुम ने आरोपी पप्पू के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गला दबाकर हत्या करने की तहरीर दी है। पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

विजय नगर पुलिस के अनुसार आरोपी युवक पप्पू अपनी पत्नी के होते हुए भी दूसरी युवती (प्रेमिका) को अपने घर लाना चाहता था। इसके अलावा पप्पू अन्य युवती के साथ कई बार दो चार दिनों के लिए गायब भी होता रहा है। इस मसले पर पप्पू और पत्नी डिंपल के बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ है। चार दिनों पहले आरोपी पप्पू जब दूसरी युवती के साथ घर छोड़ कर गायब हुआ था तो उसी वक्त पत्नी डिंपल ने तय कर लिया था कि वो इस बार अपने पति पप्पू की इस हरकत का विरोध करेगी।

वहीं पिता के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए दो वर्षीय बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। मासूम बच्चा डॉक्टरों के प्रयासों से होश में तो आ गया है, पर उसकी नाजूक स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। दूसरी ओर मासूम बच्चे के ननिहाल वाले गाजियाबाद पहुंच गए हैं।

Tags

Next Story