वायु प्रदूषण के स्रोतों की रियल टाइम के आधार पर पहचान शुरू : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में अब वायु प्रदूषण के स्रोतों की रियल टाइम के आधार पर पहचान शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक करने के बाद ट्वीट कर दी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में अब वायु प्रदूषण के स्रोतों की रियल टाइम के आधार पर पहचान शुरू हो गई है। हम काफ़ी समय से इस पर काम कर रहे थे। आईआईटी कानपुर द्वारा की जा रही रियल टाइम सोर्सेज अपोर्शनमेंट स्टडी की आज विस्तार से समीक्षा की एवं प्रदूषण के रियल टाइम स्रोतों एवं डेटा को समझा। सीएम ने दूसरे ट्वीट में कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदूषण के स्रोतों एवं स्थानों को चिन्हित कर रोकने का प्लान बनाना होगा। सीएम ने ट्वीट किया कि इस अत्याधुनिक तकनीक से मिले डेटा को समझने के बाद पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हमें तुरंत प्रभाव से प्रदूषण के स्रोतों एवं स्थानों को चिन्हित कर रोकने का प्लान बनाना होगा।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 'एन्टी ओपन बर्निंग स्पेशल कैम्पेन' की समीक्षा की
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को 'एन्टी ओपन बर्निंग स्पेशल कैम्पेन' को लेकर पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को ग्राउंट पर सख्त निगरानी एवं कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राय ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि 'एन्टी ओपन बर्निंग स्पेशल कैम्पेन' को लेकर पर्यावरण विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। सभी संबंधित विभागों को ग्राउंड पर सख्त निगरानी एवं कार्रवाई के निर्देश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS