पानी की बर्बादी कर रहे है तो हाे जाइये सावधान, लग सकता है इतने का जुर्माना

दिन प्रतिदिन पानी की बढ़ती मांग और पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया है। दिल्ली में पानी की बर्बादी को लेकर जुर्माना लगाने का फैसला किया गया। तो अगर आप पानी की बर्बादी कर रहे है तो सावधान हो जाइये। वरना भरना पड़ सकता है 2 हजार रुपये का जुर्माना, और दोबारा पकड़े जाने (गलती दोहराई जाने पर) प्रतिदिन 500 रुपये की दर से रकम वसूला जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
दिल्ली में पेयजल की मांग 1200 मिलियन गैलंस प्रतिदिन है। फिलहाल जल बोर्ड की ओर से 935 एमजीडी पेयजल की अापूर्ति की जा रही है। दिल्ली जल बोर्ड समेत कई विभाग के अधिकारी पेयजल की सप्लाई के दौरान आवासीय कॉलोनी में औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे। पानी की बर्बादी करते पकड़े जाने पर उसी समय उन पर कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने पेयजल बर्बादी को रोकने के लिए केंद्रीय कॉल सेंटर नंबर 1916 जारी किया है। इस नंबर आप शिकायत दर्ज करवा सकते है। पड़ोसी भी इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते है। अधिकारियाें की माने तो शिकायत करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि टंकी भरने के लिए मोटर चलाकर लाेग भूल जाते है। इस वजह से पानी बर्बादी होता रहता है। जिस वजह से पानी बहुत बर्बाद होता है। वहीं कई लोग पीने के पानी से पेड़-पौधे और गाड़ी धाेने का काम और बेवजह गलियों में सड़कों पर भी पानी डालकर बर्बाद करते है। इन सब कारणों को देखते हुए अब कॉलोनियों में जल बोर्ड के विभिन्न विभागों के अधिकारी पेयजल की सप्लाई के दौरान औचक निरीक्षण करेंगे। वहीं जल बोर्ड मुख्यालय में अधिकारियों को हर हप्ते जुर्माने की रिपोर्ट करना पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS