IMS Noida: सलाम नमस्ते में नो-प्लास्टिक कैम्पेन का आयोजन, वर्षा छबारिया बोलीं- स्वच्छता कैम्पेन में जोड़ने की कोशिश

IMS Noida: सलाम नमस्ते में नो-प्लास्टिक कैम्पेन का आयोजन, वर्षा छबारिया बोलीं- स्वच्छता कैम्पेन में जोड़ने की कोशिश
X
IMS Noida: आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नो-प्लास्टिक कैम्पेन का आयोजन हुआ। जानें क्या सब हुआ...

IMS Noida: आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नो-प्लास्टिक कैम्पेन का आयोजन हुआ। सितंबर की पहली तारीख से लेकर 15 तारीख तक आयोजित इस कार्यक्रम में वॉल पेंटिंग, कैनवास पेंटिंग, कबाड़ से जुगाड़, रेडियो टॉक, सेमिनार, वर्कशॉप एवं नो-प्लास्टिक कैम्पेन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं शनिवार के कार्यक्रम के दौरान रेडियो के माध्यम से माय 10 केजी प्लास्टिक एवं नो प्लास्टिक कैम्पेन से भी अवगत कराया गया।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड वर्षा छबारिया ने बताया कि सामुदायिक रेडियो, नोएडा अथॉरिटी एवं इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (आईपीसीए) के साथ मिलकर इस अभियान को शुरू किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक रेडियो के माध्यम से आस-पास के घर, मोहल्ले, सेक्टर एवं सोसाइटी में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जा रही है। वही रेडियो की टीम स्थानीय स्कूल एवं गांवों में जाकर स्वच्छता वर्कशॉप, स्वच्छता प्रतिस्पर्धा एवं क्विज के माध्यम से अधिक से अधिक आम लोग एवं छात्रों को अपने साथ स्वच्छता प्रहरी एवं स्वच्छता कैम्पेन में जोड़ने कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में युवाओं को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए युवा फॉर स्वच्छता कैंपेन से जोड़ा जाएगा। सलाम नमस्ते युवाओं को ग्रीन एंबेसडर टीम में शामिल कर स्वच्छ नोएडा-स्वास्थ्य नोएडा के लिए प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़ें...IMS Noida में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, सलाम नमस्ते रेडियो ने की प्रॉडकास्ट की शुरुआत

Tags

Next Story