IMS Noida: सलाम नमस्ते में योग से निरोग कार्यक्रम, 15 जून से 21 जून तक आयोजन

IMS Noida: सलाम नमस्ते में योग से निरोग कार्यक्रम, 15 जून से 21 जून तक आयोजन
X
आईएमएस नोएडा (IMS Noida) के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में योग ने निरोग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन 15 जून से 21 जून के बीच आयोजित किया जा रहा है।

आईएमएस नोएडा (IMS Noida) के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में योग ने निरोग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 15 जून से 21 जून तक आयोजित इस सप्ताहिक कार्यक्रम में स्टोरी टेलिंग, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, रेडियो वार्ता, योगा क्विज एवं योग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं, 21 जून यानी बुधवार को संस्थान परिसर में योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।

'योग की जागरूकता को बढ़ाना लक्ष्य'

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं सेमका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सप्ताहिक कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों में योग की जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि योग से निरोग कार्यक्रम के माध्यम से सभी उम्र के लोगों में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति ध्यान आकर्षित करना है। सलाम नमस्ते इस सप्ताहिक कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय गाँव एवं झोपड़पट्टियों में जागरूकता अभियान को सुचारू रूप से संचालित कर रहा है।

रोचक तरीकों से योग की महत्ता को बताएं

बर्षा छबारिया ने आगे कहा कि सामुदायिक रेडियो होशियारपुर, निठारी एवं स्थानीय स्कूली छात्रों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रहा है। हमारी कोशिश है कि हम लोगों में योग के माध्यम से नकारात्मक भावों को दूर कर सकारात्मक विचारों की शक्ति के लिए प्रेरित करें। वहीं कार्यक्रम के दौरान सन फ्रांसिस स्कूल की छात्रा रिया खंडेलवाल ने कहा कि आज के क्विज कार्यक्रम के माध्यम से हमें श्रोताओं में रोचक तरीकों से योग की महत्ता को बताने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें...IMS Noida में रक्तदान के लिए चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

Tags

Next Story