IMS ने जीरो वेस्ट कैम्पस की पहल, इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन ने की एमओयू साइन

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (आईपीसीए) के साथ एमओयू साइन किया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी के साथ आईपीसीए के निदेशक आशीष जैन ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। वहीं कार्यक्रम के दौरान एसडीजी गोल के तहत “रेस टू जीरो वेस्ट” कैम्पेन की चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें- IMS Noida में रक्तदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण की रोकथाम एवं कूड़े से निजात पाने के लिए आईएमएस नोएडा एरोबिक मशीन लगाने जा रहा है। इस मशीन से कचरे को खाद में बदला जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सतत विकास की ओर संस्थान का यह सकारात्मक पहल है, भविष्य में संस्थान के छात्रों को भी इस पहल से जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें- आईएमएस में नशा विरोधी जागरूकता का कार्यक्रम, नशा सेवन के दुष्परिणामों पर की गयी चर्चा
वहीं आशिष जैन ने बताया कि आज हमने स्वच्छ भारत अभियान के तहत आईएमएस नोएडा के साथ एक एमओयू साइन किया। जिसमें कूड़े को अलग करने एवं कूड़े से कम्पोस्ट बनाने के लिए हम साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जो काम पहले सफाई कर्मचारी हाथों से करते थे, उन्हें अब एरोबिल मशीन से अलग कर कम्पोस्ट बनाकर उपयोग में लाया जाएगा। यह मशीन सॉलिड, सूखा एवं गीला कूड़े को अलग करने में सक्षम होगा।
ये भी पढ़ें- IMS Noida में विश्व पर्यावरण दिवस पर तुलसी के पौधे का हुआ वितरण, प्रतियोगिता का भी आयोजन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS