बीजेपी विधायक ने मारे सफाई कर्मी को थप्पड़, आप ने कहा निगम चुनाव हारने का लिया जा रहा बदला

दिल्ली में भाजपा विधायक द्वारा सफाई कर्मी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभय वर्मा पर सफाई कर्मी के साथ गाली-गलौज करने और पीटने का आरोप लगाया है।
"निगम चुनाव हारने का बदला ले रही बीजेपी"
आप विधायक कुलदीप वर्मा ने बीजेपी विधायक अभय वर्मा का वीडियो जारी करते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि सत्ता में रह चुकी बीजेपी ने सफाई कर्मियों का वेतन रोक दिया था। वहीं अब जब बीजेपी निगम चुनाव हार चुकी है तो इसका इंतकाम दिल्ली के सफाई कर्मियों से लिया जा रहा है। कुलदीम वर्मा ने वजह बताते हुए कहा कि लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा ने सफाई कर्मी से सार्वजनिक शौचालय के बगल के कमरे की चाबी मांगी थी। लेकिन किसी कारण सफाई कर्मी उन्हें चाबी नहीं दे सका, इस कारण से विधायक ने उसे पीट दिया।
BJP ने MCD चुनाव में हार का गुस्सा सफ़ाई कर्मचारी पर निकाला।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) December 29, 2022
Laxmi Nagar से BJP MLA Abhay Verma और उनके गुंडों ने सफ़ाई कर्मचारी को जमकर पीटा; भद्दी-भद्दी गालियां दी
जिससे दलित समाज में भारी आक्रोश है।
-AAP MLA @KuldeepKumarAAP pic.twitter.com/mbREcU49uR
मामले में आप की वरिष्ठ नेता राखी बिड़लान ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस को पत्र लिखेंगी और अभय वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी। बीजेपी की हरकतें दिखाती हैं कि पार्टी की सोच हमेशा दलित विरोधी रही है। दलितों को सिर्फ एक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। हालात कैसी भी हों, एक राजनेता किसी के साथ हिंसक व्यवहार नहीं कर सकता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS