सिर्फ चार शब्दों में सुषमा स्वराज ने समेट दिये थे अपने जज्बात, 15 अगस्त को लेकर कहीं थी ये बात

सिर्फ चार शब्दों में सुषमा स्वराज ने समेट दिये थे अपने जज्बात, 15 अगस्त को लेकर कहीं थी ये बात
X
सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। उन्होंने 11.24 मिनट पर आखिरी सांस ली थी आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है उनके बताये गये सिद्धांत और नीतियों पर चलने की कोशिश कर रहा है।

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushama Swaraj) के पुण्यतिथि पर पूरी दुनिया याद कर रही है। क्योंकि आज ही के दिन सुषमा स्वराज ने आखिरी सांस ली थीं और हम सब को अलविदा कह दिया था। सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। उन्होंने 11.24 मिनट पर आखिरी सांस ली थी आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है उनके बताये गये सिद्धांत और नीतियों पर चलने की कोशिश कर रहा है।

सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर लोग उन्हें याद कर रहे है। सोशल मीडिया पर #Sushamaswaraj ट्रेंड कर रहा है। उनके कुछ ट्वीट भी लोगों को उनकी याद दिला रहे है। 15 अगस्त के मौके पर सुषमा स्वराज ने चार शब्दों के जरिये ही देश प्रति अपने जज्बात को जाहिर किया था। साल 2019 का स्वतंत्रता दिवस को लेकर उनका आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट सुषमा स्वराज हर भारतीय से जुड़ी थी। क्या था यह ट्वीट आप भी देखिये

सुषमा स्वराज यूं तो सभी मौकों पर ट्वीट कर देशवासियों को बधाई देती थी। सुषमा स्वराज के लिए स्वतंत्रता दिवस किसी त्योहार से कम नहीं था शायद ही कोई ऐसा त्योहार गया हो जिसकी बधाई सुषमा स्वराज ने न दी हो। लेकिन हर स्वतंत्रता दिवस पर सुषमा स्वराज देशवासियों बधाइयां जरूर देती थी। साल 2019 में भी उन्होंने ट्वीट के जरिये लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयां दी। यह चंद शब्द ऐसे हैं जिसमें सुषमा स्वराज अपने सारे जज्बात समेत लेती थी और लोगों के साथ देश के प्रति भावना जाहिर करती थी

Tags

Next Story