Kanjhawala Case में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की

Kanjhawala Case में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की
X
कंझावला कांड में पीड़िता के परिवार को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख मुआवजा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इसकी घोषणा की है।

Delhi kanjhawala Accident: कंझावला कांड में पीड़िता के परिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। सीएम केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार से बातचीत कर उन्हें 10 लाख मुआवजा देने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम परिवार के साथ हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे।

कंझावला कांड में पीड़िता के परिवार को दिल्ली सरकार ने 10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार यानी आज पीड़िता के परिवार से भी बात की है। उन्होंने कहा कि हम परिवार के साथ हैं। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि बेटी को न्याय दिलवाएंगे। सीएम केजरीवाल ने पीड़िता की मां से बात की है।

बता दें कि कंझावला कांड को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिला है। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही आप नेताओं पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और निष्पक्ष करने की मांग शामिल है।

इस कंझावला कांड में पीड़िता का पोस्टमार्टम हो चुका है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद पीड़िता का शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

एक दिन पहले यानी सोमवार को ही गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद आज यानी मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) अजय भल्ला से मिलने गृह मंत्रालय पहुंचे हैं।

बता दें कि कंझावला कांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस लगातार मामले जांच को लेकर कई लोगों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में कई सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ चुकें है। पुलिस ने कार में सवार पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर पांच दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जिसके बाद से पुलिस लगातार पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि इस मामले में पोस्टमार्टम होने के बाद ये साफ हो गया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था। अब पुलिस दुष्कर्म के एंगल को छोड़ एक्सीडेंट के एंगल से जांच करेगी।

Tags

Next Story