स्वतंत्रता दिवस 2020 : लालकिले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की साजिश के बाद दिल्ली में अलर्ट

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 2020 के मौके पर प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले को 1,25,000 डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है। यह ख़बर सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भीड़ भाड़ वाली जगहों और मुख्य बाजारों में पुलिस गश्त और संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 45 हजार जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। वहीं, लालकिले के चारों तरफ 5 किमी की परिधि में हर एक ऊंची इमारत पर 2,000 स्नाइपर्स तैनात किये जायेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने एसएफजे के इस ऐलान को लेकर कहा है कि ये केवल लोगों के बीच डर का माहौल बनाने के प्रयास से किया गया है।
दरअसल, 'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) के अटॉर्नी और जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति स्वतंत्रता दिवस 2020 के दिन दिल्ली के लाल किले पर खालिस्तान का झंडा बुलंद करेगा उसे इनाम के तौर पर 1 लाख 25 हजार अमेरिकी डॉलर दिये जाएंगें।एसएफजे नेता का कहना है कि उनके लिए 15 अगस्त 1947 की तारीख मात्र शासकों की अदला-बदली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS