Independence Day 2020: बारिश में लाल किले पर की गई फुल ड्रेस रिहर्सल

Independence Day 2020: बारिश में लाल किले पर की गई फुल ड्रेस रिहर्सल
X
Independence Day 2020: 74वें स्वतंत्रता दिवस के लिए आज सुबह लाल किले पर जोरदार बारिश के बीच फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। रिहर्सल कर रहे अधिकारियों का जोश देखने को बन रहा था। जैसे वह 15 अगस्त वाले दिन परफॉर्म कर रहे है।

दिल्ली में स्वातंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरो पर है। साथ ही साथ लाल किले आस पास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। हांलाकि देर रात से हो रही बारिश के कारण तैयारियों में कुछ दिक्कत आई आ रही है क्योंकि 74वें स्वतंत्रता दिवस के लिए आज सुबह लाल किले पर जोरदार बारिश के बीच फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। रिहर्सल कर रहे अधिकारियों का जोश देखने को बन रहा था। जैसे वह 15 अगस्त वाले दिन परफॉर्म कर रहे है।

आपकों बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर दी गई है। कल से लाल किले के आस पास फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। इस समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।

इसी को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सुबह चार बजे से लेकर रात के दस बजे तक कई रोड पर आवाजाही बंद कर दी जाएगी। इस दौरान नियम के अनुसार कुछ ही वाहनों को जाने की अनुमति होगी। पुलिस ने 13 और 15 अगस्त के लिए कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है। सुरक्षा कारणों की वजह से लालकिले के आसपास की कई सड़कें आम लोगों के लिए बंद रहेगीं।



Tags

Next Story