Independence Day 2020: DTC बसों के लिए आज रात से बदल जाएंगे रूट, निजी वाहन वालों को भी झेलनी पड़ सकती परेशानी

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर दी गई है। कल से लाल किले के आस पास फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। इस समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सुबह चार बजे से लेकर रात के दस बजे तक कई रोड पर आवाजाही बंद कर दी जाएगी।
इस दौरान नियम के अनुसार कुछ ही वाहनों को जाने की अनुमति होगी। पुलिस ने 13 और 15 अगस्त के लिए कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है। सुरक्षा कारणों की वजह से लालकिले के आसपास की कई सड़कें आम लोगों के लिए बंद रहेगीं।
यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जिन मार्गों पर सुबह चार बजे से 10 बजे तक आम वाहन चालकों की मनाही होगी उनमें नेताजी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट-छत्ता रेल तक, लोठियन रोड से जीपीओ-छत्ता रेल तक, एसपी मुखर्जी मार्ग से एच सी सेन मार्ग-यमुना बाजार चौक, चांदनी चौक रोड से फाउंटेन चौक-लाल किला तक, निशद राज मार्ग से रिंग रोड-नेताजी सुभाष मार्ग, एसप्लानेड रोड और लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड से राजघाट-आईएसबीटी, आउटर रिंग रोड से आईएसबीटी-आईपी फ्लाईओवर सलीमगढ़ बाईपास तक शामिल हैं। इन समय अवधि के दौरान इन सड़कों पर केवल पार्किंग लेबल लगे वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। जिन वाहनों पर पार्किंग लेबल नहीं होगा उन्हें सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, रिंग रोड पर निजामुद्दीन ब्रिज से भी बचने की सलाह दी गई है।
डीटीसी बसें आईएसबीटी और निजामुद्दीन पर नहीं दौड़ेगी
व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही पर भी बैन लगाया गया है। यह बैन निजामुद्दीन ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज के बीच 12 अगस्त की आधी रात से 13 अगस्त सुबह 11 बजे तक रहेगा। अंतर्राज्यीय बसों के भी इसी समय अवधि तक आईएसबीटी महाराना प्रताप और सराय काले खां पहुंचने की मनाही की गई है। इसके अलावा डीटीसी की बसें भी आधी रात से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी और निजामुद्दीन तक नहीं दौड़ पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS